25 अगस्त को पद्मश्री हरिहरन की गजल से होगा चक्रधर समारोह का आगाज

Shri Mi
3 Min Read

images (1)रायगढ़।राजा चक्रधर सिंह के जन्मोत्सव पर रायगढ़ शहर में 25 अगस्त से दस दिवसीय चक्रधर समारोह का शुभारंभ होगा। सुर.ताल छंद और घुंघरू की यह सुरीली परम्परा नित नयी रचनात्मक कड़ी के साथ इस वर्ष 33 वां बरस होगा। जिसमें देश.प्रदेश के शीर्षस्थ कलाकार इस मंच में अपनी कला का जादू बिखेरेंगे। यह आयोजन 25अगस्त से 3 सितम्बर तक प्रतिदिन स्थानीय रामलीला मैदान में सायं 7 बजे से शुरू होगा। इसी के साथ ही 27 28 एवं 29 अगस्त को कबड्डी एवं 31 अगस्त तथा 1सितम्बर को महिला कुश्ती का आयोजन मोतीमहल प्रांगण में होगा। कलेक्टर शम्मी आबिदी ने दस दिवसीय सांस्कृतिक उत्सव में समस्त जनप्रतिनिधिए गणमान्य नागरिक, कला प्रेमियों पत्रकार एवं जनसामान्य को इस अवसर पर उपस्थित होने का आग्रह किया है।

                        चक्रधर समारोह के प्रथम दिन 25 अगस्त को शाम 7 बजे स्थानीय कलाकारों द्वारा गणेश वंदना से इसका शुभारंभ होगा। तत्पश्चात मुम्बई की सुश्री प्राची शाह की कथक एवं मुम्बई के गजल गायक पद्मश्री हरिहरन अपनी प्रस्तुति देंगे। 26 अगस्त को आंधप्रदेश के कायल शिव कुमार द्वारा भरत नाट्यमए नई दिल्ली के सुश्री प्रेरणा श्रीमाली द्वारा कथक एवं सरईकला झारखण्ड के कलापीठ की छाऊ नृत्य, 27 अगस्त को गुडग़ांव के दीपक अरोरा एवं सुश्री श्रीपर्णा चक्रवती का कथकए खैरागढ़ के प्रभाकर एवं श्वाकर कश्यप ;कश्यप बन्धुद्धका शास्त्रीय गायन एवं जयपुर के उस्ताद अहमद हुसैन एवं मोहम्मद हुसैन द्वारा गजल, 28अगस्त को मुम्बई के राकेश चौरसिया का बांसुरी वादनए कोलकाता  मधुमिता रॉय की कथक एवं जलालाबाद के श्री अनीस साबरी की कव्वाली, 29अगस्त को दिल्ली के सुश्री शिंजीनी कुलकर्णी की कथक एवं भोपाल नाटक एकाडमी भोपाल के संजय उपाध्याय एवंश्री गणेश गौरव का नाटक श्तीसरा मंतर्य श्बेटी बचाओ.दुनिया बचाओ्य की प्रस्तुति होगी।

                                 30 अगस्त को भोपाल के अल्पना बाजपेयी की कथकए मुम्बई के श्री योगेश सम्सी का तबला वादन एवं बाड़मेर ;राजस्थानद्ध के उस्ताद लूना खान की राजस्थानी लोक संगीतए 31 अगस्त को नई दिल्ली के श्री शुभ महाराज का तबला वादन एवं देश के प्रतिष्ठित कवियों द्वारा कवि सम्मेलन होगा। 01 सितम्बर को भोपाल के श्री श्याम वैष्णव का सितार वादनए मुम्बई की सुश्री प्रतिभा सिंह बघेल का शास्त्रीय गायन एवं छत्तीसगढ़ राजनांदगांव की सुश्री कविता वासनिक छत्तीसगढ़ लोकरंग श्अनुराग धारा्य की प्रस्तुति देंगी

                     2 सितम्बर को खैरागढ़ के सुश्री शुभी भण्डारी का कथकए,रायपुर की श्रीमती यास्मीन सिंह की कथक श्दि डिवाइन कृष्णा्य एवं रामपुर.उत्तरप्रदेश के उस्ताद सखावत हुसैन की गजल प्रस्तुति तथा चक्रधर समारोह कार्यक्रम के समापन दिन 3 सितम्बर को रायपुर के श्रीमती पूर्णाश्री राउत एवं गु्रप के द्वारा ओडिसी एवं मुम्बई की सुश्री रेखा भारद्वाज सूफी गायन की प्रस्तुति देंगी।

By Shri Mi
Follow:
पत्रकारिता में 8 वर्षों से सक्रिय, इलेक्ट्रानिक से लेकर डिजिटल मीडिया तक का अनुभव, सीखने की लालसा के साथ राजनैतिक खबरों पर पैनी नजर
close