प्राथमिक शाला में खर्च होगा 25 लाख..बनेगा अतिरिक्त कक्ष…मेयर,निगम सभापति और पार्षद ने किया भूमिपूजन

BHASKAR MISHRA
2 Min Read
बिलासपुर—प्राथमिक शाला तिफरा में पच्चीस लाख रूपयों की लागत से अतिरिक्त कक्ष का निर्माण किया जाएगा। मेयर रामशरण यादव, सभापति शेख नजरूद्दीन और स्थानीय पार्षद ने भूमिपूजन किया। भूमि पूजन कार्यक्रम में स्थानीय गणमान्य नागरिकों ने भी शिरकत किया।
 
            नगर निगम बिलासपुर के वार्ड क्रमांक पाँच डॉ. ख़ूबचंद बघेल नगर तिफरा स्थित प्राथमिक शाला भवन में पच्चीस लाख रुपय के लागत से अतिरिक्त कक्ष निर्माण किया जाएगा। महापौर रामशरण यादव ने भूमिपूजन किया। तिफरा ब्लाक कांग्रेस अध्यक्ष लक्ष्मीनाथ साहू ने बताया कि शासकीय प्राथमिक एवं माध्यमिक शाला भवन में पर्याप्त बैठक व्यवस्था नहीं होने से छात्रों को काफी कठिनाइयों का सामना करना पड़ता  है।
 
              पर्याप्त कक्ष नहीं होने के कारण छात्रों की कक्षाएं बरामदे से संचालित होती है। वार्ड पार्षद गायत्री लक्ष्मीनाथ साहू ने बताया कि छात्रों की परेशानियों को देखते हुए अतिरिक्त कक्ष निर्माण को लेकर शासन के सामने लगातार मांग को पेश किया गया। मामले को गंभीरता से लेते हुए शिक्षा विभाग ने अतिरिक्त कक्ष निर्माण के लिए पच्चीस लाख देने का एलान किया।
 
                 गुरूवार को भूमिपूजन कार्यक्रम में महापौर रामशरण यादव, सभापति शेख नजरूद्दीन, स्थानीय पार्षद गायत्री यादव, मंडी अध्यक्ष राजेन्द्र शुक्ला, ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष लक्ष्मीनाथ साहू ने शिरकत किया। इस दौरान एम.आइ.सी.सदस्य राजेश शुक्ला, अजय यादव, पार्षद गायत्री साहू, एल्डरमेन सुधा सिंह, संत सर्वे, अक्षय नवरंग, विकास पाटकर, गौरव सिंह समेत अध्यापक और  निगम अधिकारी कर्मचारी उपस्थित थे !
close