मेरा बिलासपुर
कोनी में 27 लीटर शराब बरामद.सकरी में पकड़ाया देशी विदेशी और कच्ची मदिरा..6आरोपी गिरफ्तार


बिलासपुर—कोनी पुलिस ने कार्रवाई कर दो अलग अलग आरोपियों से कुल 27 लीटर देशी शराब बरामद किया है। आरोपियों के खिलाफ आबकारी अधिनियम की धारा 34(2) का अपराध दर्ज किया गया है। दोनों को न्यायालय के सुपुर्द किया गया।
कोनी पुलिस के अनुसार मुखबीर की सूचना पर शराब बनाने वालों के खिलाफ कार्रवाई की गयी है। आलाधिकारियों के निर्देश पर पुलिस टीम ने आरोपी इंद्रजीत वर्मा से 12 लीटर और आरोपी मुकेश वर्मा से 15 लीटर कच्ची महुआ शराब बरामद हुआ है। पकड़े गए दोनों आरोपी नहरीभाठा कोनी के रहने वाले हैं। आरोपीयो को न्यायिक रिमांण्ड पर भेजा गया है।
देशी विदेशी और कच्ची बरामद
सकरी पुलिस ने ग्राम कोडापुरी और अमेरी में अवैध रूप से शराब बिक्री के खिलाफ ताबड़तोड़ कार्रवाई की है। पुलिस ने 44 पाव देशी प्लेन मदिरा, 2 पाव अंग्रेजी गोवा शराब और 11 लीटर देशी हाथ भट्टी का कच्ची शराब समेत एक मोटर साईकिल जब्त किया है। चार आरोपियों के खिलाफ आबकारी एक्ट के तहत अपराध दर्ज कर न्यायालय के हवाले किया गया है।
पकड़े गए आरोपियों के नाम
1)अनुज कुमार साहू पिता सीताराम साहू निवासी ग्राम कोडापुरी थाना सकरी।
2). सूरज साहू पिता माखनलाल साहू निवासी ग्राम बैजना थाना पथरिया जिला मुंगेली।
3) राम झूला यादव पिता तिजउ राम यादव निवासी ग्राम कोडापुरी थाना सकरी।
4)चेतराम कौशिक पिता सामंत राम कौशिक निवासी नवापारा परसदा थाना सकरी