28 को रदद रहेगी भोपाल-बिलासपुर पैसेंजर

cgwallmanager
2 Min Read

railwaal_picasa- Copyबिलासपुर। दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे के बिलासपुर मंडल के अंतर्गत बिलासपुर-अनूपपुर खण्ड के सलकारोड एवं अनूपपुर रेलवे स्टेशनों के मध्य दोहरीकरण परियोजना पर तीन जगह (जैतहरी- निगौरा, निगौरा-वेंकटनगर एवं वेंकटनगर-हर्री) पर नाॅन इन्टर लोकिंग कार्य सहित ट्रेफिक सह पावर व्लाक लिया गया।इसी क्रम में दिनांक 19 दिसम्बर से 27 दिसम्बर, 2015 को जैतहरी-निगौरा, निगौरा-वेंकटनगर एवं वेंकटनगर-हर्री स्टेशनों के मध्य ट्रेफिक सह पावर व्लाक लिया गया। इसके फलस्वरूप इस खण्ड पर कुछ यात्री गाडि़यों का परिचालन भी प्रभावित रहेगा।

Join Our WhatsApp Group Join Now

                                         बिलासपुर रेल मंडल में आने वाली चार पैसेंजर गाडियों को रदद किया गया था। आज परिचालन विभाग के अनुसार इन चार पैसेंजरों का 27 दिसम्बर, 2015 को परिचालन सामान्य रहेगा एवं एक पैसेंजर 28 दिसम्बर, 2015 को रदद रहेगी।

(1) दिनांक 27 दिसम्बर, 2015 को इंदौर से रवाना होने वाली 18233 इंदौर-बिलासपुर पैसेंजर का परिचालन सामान्य रहेगा।
(2) दिनांक 27 दिसम्बर, 2015 को भोपाल से रवाना होने वाली 18235 भोपाल-बिलासपुर पैसेंजर परिचालन सामान्य रहेगा।
(3) दिनांक 27 दिसम्बर, 2015 को रीवा से रवाना होने वाली 58230 रीवा-बिलासपुर पैसेंजर परिचालन सामान्य रहेगा।
(4) दिनांक 27 एवं 29 दिसम्बर, 2015 को भोपाल से रवाना होने वाली 18235 भोपाल-बिलासपुर पैसेंजर परिचालन सामान्य रहेगा। (5) दिनांक 29 दिसम्बर, 2015 को बिलासपुर से रवाना होने वाली 18236 बिलासपुर-भोपाल पैसेंजर परिचालन सामान्य रहेगा। (6) दिनांक 28 दिसम्बर, 2015 को बिलासपुर से रवाना होने वाली 18235 भोपाल-बिलासपुर पैसेंजर रदद रहेगी।

close