देश में कोरोना संक्रमण के 28 हजार से अधिक नए मामले,338 मौते

Shri Mi
2 Min Read

दिल्ली।देशभर में कोविड संक्रमण के 28,591 नए मामले सामने आए हैं, जिसके बाद देश में कोरोना के कुल मरीजों की संख्या अब 3,32,36,921 हो गई है. जबकि इस दौरान 338 मरीजों की मौत के बाद संक्रमण से मरने वालों का आंकड़ा 4,42,655 पर पहुंच गया है. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय (Health Ministry) ने बताया कि देश में कोरोना वायरस के एक्टिव मरीज अब घटकर 3,84,921लाख हो गए हैं.

Join Our WhatsApp Group Join Now

स्वास्थ्य मंत्रालय ने जानकारी दी कि पिछले 24 घंटों में देश भर में संक्रमण से 34,848 लोग ठीक भी हुए हैं, जिसके बाद कोरोना से अब तक ठीक होने वालों की संख्या 3,24,09,345 हो गई है. वहीं एक्टिव केस (Active case) की संख्या फिलहाल 3,84,921 है, जो कुल मामलों का 1.16 प्रतिशत है. दैनिक पॉजिटिविटी रेट 1.87 प्रतिशत है. मंत्रालय ने बताया कि फिलहाल देश में रिकवरी रेट 97.51 प्रतिशत है. स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार, साप्ताहिक सकारात्मकता दर, जो पिछले 78 दिनों से 3 प्रतिशत से कम है, रविवार सुबह 2.26 प्रतिशत दर्ज की गई.

वहीं सबसे ज्यादा संक्रमित मामलों वाले राज्य केरल में रोजाना 20 हजार से ज्यादा नए मामले दर्ज हो रहे हैं. केरल में बीते शनिवार को कोरोना के 20,487 नए मामले सामने आए. इस दौरान 180 से ज्यादा लोगों की मौत भी हो गई. वहीं रिपोर्ट के अनुसार 22,155 मरीज ठीक भी हुए. एक्टिव मामलों की संख्या 2,31,792 हो गई है जबकि मरने वालों की संख्या बढ़कर 22,484 तक पहुंच गई है.

By Shri Mi
Follow:
पत्रकारिता में 8 वर्षों से सक्रिय, इलेक्ट्रानिक से लेकर डिजिटल मीडिया तक का अनुभव, सीखने की लालसा के साथ राजनैतिक खबरों पर पैनी नजर
close