शराब के साथ पकड़ाए 3 आरोपी.फरार 2 वारंटी गिरफ्तार ..रूपए नहीं मिलने पर भतीजा ने.बड़ी मां से किया मारपीट

BHASKAR MISHRA
3 Min Read
बिलासपुर— पचपेढ़ी पुलिस ने शराब की अवैध बिक्री के खिलाफ अभियान चलाकर तीन आरोपियों को धर दबोचा है। पकड़े गए तीनों आरोपियों पर आबकारी अधिनियम की विभिन्न धाराओं के तहत अपराध दर्ज किया गया है। साथ ही भारी मात्रा में शराब भी बरामद हुआ है। पुलिस ने बड़ी मां से शराब के लिए पैसों को लेकर मारपीट करने वाले आरोपी को धर दबोचा है। दो वारंटियों को पकड़कर जेल दाखिल कराया गया है।
 
पकड़े गे आरोपियों का नाम,पता ठिकाना
 
1) राजकुमार गोड़ पिता अंजोर गोड़ उम्र ग्राम सोन डेरा थाना पचपेड़ी बिलासपुर
2) लखन गोड पिता कृष्णा गोड उम्र ग्राम सोन डेरा थाना पचपेड़ी बिलासपुर
3) उदय चंद पिता शिवलाल डाहरिया उम्र 24 वर्ष निवासी बेलपान खपरी थाना पचपेड़ी
 
                            पचपेढी पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार वरिष्ठ पुलिस कप्तान के निर्देश पर थाना क्षेत्र में लगातार अपराध और अपराधियों के खिलाफ अभियान चलाया जा रहा है। इसी क्रम में पचपेड़ी थाना क्षेत्र में मुखबीर की सूचना पर शराब की अवैध बिक्री के खिलाफ अभियान चलाकर तीन कोचियों को पकड़ा गया है। 
 
                                        पुलिस ने ग्राम सोन से राजकुमार गोड के पास से 14 लीटर, लखन गोड के पास से 8 लीटर और बेलपान खपरी रहटाटोर मोड के पास उदय चंद के पास से करीब चार लीटर शराब बरामद किया है। तीनो आरोपियों को पूछताछ के बाद आबकारी एक्ट की विभिन्न धाराओं के तहत अपराध दर्ज किया है। आरोपियों को रिमांड पर जेल दाखिल कराया गया है।
 
मारपीट का आरोपी गिरफ्तार..फरारी भी पकड़ाए
 
                पचपेढ़ी पुलिस ने आंगन बाई धनवार की शिकायत पर युवक को गिरफ्तार किया है। पुलिस के अनुसार महिला ग्राम केंवटाडीह टांगर की रहने वाली है। महिला के अनुसार जेठ का लड़का शिव शंकर धनवार शराब पीने के लिए पैसे मांगा। पैसा नहीं देने पर गाली गलौच किया। जान से मारने की धमकी देकर कुर्सी टेबल पंखा तोड़ दिया। पुलिस ने आरोपी को आईपीसी की धारा 294, 232, 506, 327, 427 का अपराध दर्ज कर गिरफ्तार किया गया। न्यायिक रिमाण्ड पर जेल दाखिल कराया गया।
 
                        इसी प्रकार पचपेड़ी पुलि सने लंबे समय से फरार दो वारंटियो को पकड़कर न्यायालय में पेश किया है। पकड़े गए आरोपियों का नाम केवतरा निवासी रामचरण पाटले और भीलोनी निवासी रामरतन केवर्त है।
close