जानलेवा हमला के 3 आरोपी गिरफ्तार..डीजल चोर भी पकड़ाया.न्यायिक रिमाण्ड पर चारो आरोपी

BHASKAR MISHRA
4 Min Read
बिलासपुर—- पुलिस ने जानलेवा हमला के आरोपियों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों के पास से एक बटन वाला चाकू भी बरामद हुआ है। पकड़े गए आरोपियों ने मामूली विवाद पर पीड़ित पर जानलेवा हमला किया। फरार होने से पहले अपराध में शामिल मनीष साहू, सत्तू साहू और अमन साहू है। इसके अलावा सिरगिट्टी पुलिस ने सीपीसीबीएल कंपंनी से डीजल चोरी के आरोपी को भी धर दबोचा है। पुलिस ने आरोपियों से 30 लीटर डीजल के अलावा चोरी किए जाने का सामान भी बरामद किया है। आरोपी का नाम हिर्री निवासी लव सिंग गोड है। चारो आरोपियों को न्यायिक रिमाण्ड पर भेजा गया है। 
            पुलिस के अनुसार हरदीकला निवासी पीड़ित करण ध्रुव रिपोर्ट दर्ज कराया कि 13 अगस्त की दरम्यानी रात्रि गांव के डबरापारा चौक स्थित हर प्रसाद साहू के कपडा दुकान के पास प्रदीप साहू, अरूण साहू, रतन साहू बैठे थे। इसी दौरान गांव का अमन साहू, मनीष साहू, सत्तू साहू समेत कुछ लोग पहुंचे। सभी ने मिलकर गंदी गालियाॅ देने लगे। प्रदीप साहू ने गाली देने से मना किया। इतना सुनते ही आरोपियों को खुद को गुण्डा बताया और जान से मारने की धमकी देते हुए हमला कर दिया। 
 
                      घर मे आये मेहमान लक्ष्मण साहू ने बीच बचाव किया। इसी बीच आरोपी अमन साहू ने हत्या की नियत से सिर पर मारा। हमले में लक्ष्मण साहू को गंभीर चोट पहुंची। बीच बचाव करने गया  तो अमन साहू दांत से बाॅया कान काटकर अलग कर दिया।
 
         शिकायत को गंभीरता से लेते हुए तत्काल दर्ज किया गया। मुलायजा के दौरान डाक्टर ने बताया कि तत्काल ईलाज नही होने पर जान का खतरा है। मामले को गंभीरता के साथ विवेचना में लिया गया। मुखबीर की जानकारी पर बस स्टैण्ड तिफरा से आरोपियों को पकडकर थाना लाया गया। आरोपियों ने पूछताछ के दौरान बताया कि हत्या की नीयत से हमला किया। आरोपियों से बटन वाला चाकू भी बरामद किया गया। आरोपी सत्तू साहू, मनीष साहू और अमन साहू को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमाण्ड पर जेल दाखिल कराया गया। पकड़े गए तीनों आरोपी हरदीकला के रहने वनाले है।
पकड़ में आया डीजल चोर
              सिरगिट्टी पुलिस ने पौंसरा थाना कोनी निवासी मनराखन सिंह क्षत्रिय की शिकायत पर डीजल चोरी के आरोपी लव सिंह गोड़ को गिरफ्तार किया है। आरोपी खरकेना थाना हिर्री का रहने वाला है।
                  पुलिस के अनुसार शिकायतकर्ता ने लिखित में बताया की सिरगिट्टी स्थित कंपनी सीपीसीबीएल मे लोडर मशीन ड्राईवर लव सिंह को चलाने के लिये दिया। 24 अगस्त की रात्रि करीब डेढ़ बजे लोडर मशीन के डीजल टैंक के नीचे नट बोल्ट को खोलकर 20-20 लीटर के दो जेरिकन में 30 लीटर डीजल चोरी किया।
            मामले को वि विवेचना में लेकर आरोपी लव सिंग गोड को हिरासत में लिया गया। पूछताछ के दौरान आरोपी ने जुर्म कबूल किया। तीस लीटर चोरी की डीजल को सीपीसीबीएल कंपंनी के अधिकारियों से बरामद किया गया।  आरोपी को गिरफ्तारी कर न्यायिक रिमाण्ड पर भेजा गया। चना में लिया गया। मुखबीर की जानकारी पर बस स्टैण्ड तिफरा से आरोपियों को पकडकर थाना लाया गया। आरोपियों ने पूछताछ के दौरान बताया कि हत्या की नीयत से हमला किया। आरोपियों से बटन वाला चाकू भी बरामद किया गया। आरोपी सत्तू साहू, मनीष साहू और अमन साहू को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमाण्ड पर जेल दाखिल कराया गया। पकड़े गए तीनों आरोपी हरदीकला के रहने वनाले है।

Join Our WhatsApp Group Join Now
close