नारायणपुर-बस के आगे हिस्से में हुआ 3 आईईडी ब्लास्ट,5 जवान शहीद,DGP-नक्सल डीजी कल जायेंगे घटनास्थल

Shri Mi
2 Min Read

रायपुर/नारायणपुर।छत्तीसगढ़ के नारायणपुर में मंगलवार शाम करीब सवा चार बजे हुए नक्सली हमले में शहीद जवानों की संख्या बढ़कर 5 हो गयी है। शहीद जवानों में 2 प्रधान आरक्षक, एक आरक्षक, एक सहायक आरक्षक और एक चालक आरक्षक शामिल हैं। बलास्ट के दौरान मौके पर ही चालक आरक्षक सहित तीन जवान शहीद हो गये थे। बाद में दो और जवान भी शहीद हो गये।मिली जानकारी अनुसार इस घटना में 3 जवान अभी भी बेहद गंभीर हैं, जिन्हें नारायणपुर से रायपुर चौपर से लाया जा रहा है।

             
Join Whatsapp Groupयहाँ क्लिक करे

नक्सल डीजी अशोक जुनेजा के अनुसार ब्लास्ट शाम करीब सवा चार बजे के आसपास उस वक्त हुआ, जब जवान बस में सवार होकर नारायणपुर अपने बेस कैंप लौट रहे थे। बस के सामने के हिस्से में ब्लास्ट हुआ है, इसकी वजह से आगे बैठे जवान इसमें शहीद हुए।जानकारी मिली है कि डीजीपी डीएम अवस्थी, नक्सल डीजी अशोक जुनेजा सहित कुछ और शीर्ष अधिकारी मौके पर पहुंच रहे हैं। नक्सल डीजी अशोक जुनेजा के मुताबिक रोड ओपनिंग भी बस को रवाना करने से पहले करायी गयी थी, वहीं डीप माइन भी किया गया था, इसके बावजूद ये घटना हुई है। इस मामले की जांच की जायेगी।

इस हमले में 5 जवान शहीद हुए हैं, जिनमें 2 प्रधान आरक्षक, एक आरक्षक, एक चालक आरक्षक और एक सहायक आरक्षक शामिल है।प्रधान आरक्षक पवन मंडावी (बहीगांव) और जयलाल उईके (कसावाही), आरक्षक सेवक सलाम (कांकेर), आरक्षक चालक करन देहारी (अंतागढ़) व सहायक आरक्षक विजय पटेल (नारायणपुर) सहित 5 जवान शहीद हो गये हैं।

By Shri Mi
Follow:
पत्रकारिता में 8 वर्षों से सक्रिय, इलेक्ट्रानिक से लेकर डिजिटल मीडिया तक का अनुभव, सीखने की लालसा के साथ राजनैतिक खबरों पर पैनी नजर
close