हाईकोर्ट के 30 कर्मचारी कोरोना से संक्रमित पाए गए

Chief Editor
1 Min Read

इंदौर।मध्यप्रदेश उच्च न्यायालय की इंदौर खंडपीठ के आज 30 से ज्यादा कर्मचारियों के संक्रमित पाए जाने से बीते पांच दिनों में यहां 50 से ज्यादा संक्रमित सामने आ चुके है। आधिकारिक जानकारी के अनुसार उच्च न्यायालय में इन दिनों विडिओ कांफ्रेंसिग के माध्यम से केवल ऑनलाइन सुनवाई ही की जा रही है। लेकिन इसके बावजूद यहां अन्यत्र विभागों में कार्यरत कर्मचारियों को आवश्यक दस्तावेजी रिकार्ड व्यवस्था जैसे कार्यों के लिए हाजिर होना होता है।

Join Our WhatsApp Group Join Now

इनके साथ ही यहां अतिआवश्यक मामलों की सुनवाई के लिए अधिवकताओं समेत अन्य प्रशासनिक कर्मियों और अन्य लोगों की आवाजाही भी बनी रहती है। यही वजह है कि यहां बीती 23 मार्च से जारी सिलसिलेवार जांच में अब तक 51 कर्मचारी संक्रमित पाए गए है। हाईकोर्ट बार काउंसिल के एक पदाधिकारी ने मुख्य न्ययाधिपति को एक पत्र लिख कर एहतियातन अदालतों में अवकाश रखने की मांग की है।

close