40 साल पहले पिता ने किया जमीनदान..बेटा-बहू ने इस पर क्या बना दिया..जानने के लिए..पढ़ें खबर

BHASKAR MISHRA
4 Min Read
बिलासपुर—-लोग गलत कहतें हैं..कि इंसानियत खत्म हो गयी है। जमाने में अब किए वादों का कोई महत्व नहीं होता है। लोग पूरी तरह से भौतिकवादी हो गए है। उपदेश तो देते हैं लेकिन इंसानियत अब खत्म हो गयी है। लेकिन कांग्रेस नेता सतनाम इन तमाम बातों और कयासों को अपने काम से मानने से मना कर दिया है। उन्होने ठीक महाअष्टमी के दिन अपने पिता से किए गए वादे को ना केवल पूरा किया। बल्कि सूर्यवंशी समाज को दिए गए पिता की जमीन पर सामुदायिक भवन बनवा कर समाज के हवाले भी किया। इसके पहले उन्होने समाज की कन्याओं को भोजन कराया। और ऐसा कर माता रानी से आशीर्वाद भी लिया।
 
            जानकारी देते चलें कि आज से करीब 40 साल पहले कांग्रेस नेता सतनाम सिंह खनूजा के पिता सिरगिट्टी निवासी सरदार संतोष सिंह  खनूजा ने सूर्यवंशी समाज को जमीन दान दिया। दान के समय सरदार संतोष सिंह की चाहत थी कि जमीन का समाज के सभी लोग उपयोग करें। उन्होने अपनी इच्छा अपने बेटे के सामने जाहिर की। लेकिन जमीन देकर वापस नहीं लिए जाने का बेटों से संकल्प लिया। और चालिस बाद होनहार बेटा कांग्रेस नेता सतनाम सिंह ने अपने पिता से किये वादे को ठीक महाअष्टमी के दिन साकार कर दिखाया। 
 
                सतनाम सिंह ने बताया कि हमने केवल अपनी जिम्मेदारियों का निर्वहन किया है। माता रानी की कृपा और पिता के साथ साथियों के सहयोग से पिता के संकल्प को पूरा करने का अवसर मिला। पिता ने जिस जमीन को सूर्यवंशी समाज को दान किया था। उसी जमीन पर सामुदायिक भवन का निर्माण कर अष्टमी को समाज के हवाले किया गया। 
 
            यह काम पत्नी के सहयोग के बिना संभव नहीं था। पत्नी और परिवार के अन्य सदस्यों के मंशानुरूप सामुदायिक भवन को दान से पहले परम्परा नुसार कन्याभोज का आयोजिन किया गया। सूर्यवंशी समाज की नन्ही बच्चियों ने कन्या भोज कर हमारा और हमारे परिवार का मान बढ़ाया है। और विधि विधान से सामुदायिक भवन का लोकार्पण किया गया।
 
             पत्नी समेत परिवार के सदस्यों ने कन्याभोज के पहले 31 कन्याओं का  पैर धुलाया। पैरों में आलता भी लगया। देवी स्वरूपा बच्चियों की आरती भी उतारा गया। भोजन के बाद बच्चियों में फल का वितरण किया गया।
 
               जानकारी देते चलें कि सिरगिट्टी जनपद पंचायत के पूर्व अध्यक्ष सतनाम सिंह खनूजा की पत्नी राज्य बाल संरक्षण आयोग की सदस्य हैं। पूजा खनूजा ने बताया कि ईश्वर ने हमें इस काबिल बनाए कि जरूरत मंदों की सेवा कर सकें। मातारानी ने पिता के संकल्प को पूरा करने का आशीर्वाद दिया। और हमने उसे पूरा करने का मात्र प्रयास किया है। पूजा ने कहा कि कन्याभोज के बाद बच्चियों को उपहार भी दिया गया। 
 
                    सूर्यवंशी समाज को सामुदायिक भवन की जरूरत थी। ताकि अपनी सांस्कृकति और सामाजिक गतिविधियों को पूरा कर सकें। 
 
        लोकार्पण और कन्या भोज कार्यक्रम के दौरान बड़ी संख्या में समाज के सदस्यों के अलावा स्थानीय गणमान्य लोग भी मौजूद थे। सभी लोगों को इस दौरान भोजन कराया गया।  इस अवसर पर डॉक्टर संतोष सिंह डॉ रजनी रघुवंशी मनोज जायसवाल रमाशंकर तिवारी चरणजीत सिंह रणजीत सिंह परमजीत सिंह आसाराम खरे आरती शुक्ला प्रसाद राव समेत उपस्थित लोगों ने खनूजा परिवार की जमकर तारीफ की।
close