CG-कर्मचारियों ने दिया सामूहिक इस्तीफा,यह है मामला

Shri Mi
2 Min Read

कवर्धा।कबीरधाम जिले के 90 सहकारी समितियों में कार्य करने वाले प्रबंधक और कर्मचारियों ने समितियों में रखे धान का परिवहन नहीं होने के कारण हो रही परेशानियों के चलते आज सामूहिक इस्तीफा दे दिया. कल से समितियों के ताले नही खुलेंगे.कवर्धा के पुराने मंडीप्रांगण में आज कबीरधाम जिले के 90 समितियों के समिति प्रबंधक सहित सभी कर्मचारी जिनकी संख्या 400 है. इकट्ठा हुए और उन्होंने बताया कि कबीरधाम जिले के 90 समितियों में आज से 6 महीने पहले किसानों से खरीदे गए धान का परिवहन आज तक नहीं किया जा सका है.कर्मचारी संघ प्रदेश अध्यक्ष ईश्वर साहू ने बताया कि जिले के समितियों में लगभग 5 लाख क्विंटल धान रखा हुआ है जिसका परिवहन नहीं होने के चलते इन दिनों बारिश में धान खराब हो रहा है. धान में अंकुरण होने लगा है, धान की बोरियां भीग रही है. समितियों में रखे गए धान की रखवाली करनी पड़ रही है. साथ ही रखा गए धान के चोरी होने की खबरें भी आ रही हैं. जिनका खामियाजा हमें भुगतना पड़ रहा है.इन्हीं तमाम प्रकार की परेशानियों के चलते समिति के प्रबंधकों द्वारा कई बार उच्च कार्यालय को धान के परिवहन किए जाने के संबंध में पत्राचार भी किया गया है.

Join Our WhatsApp Group Join Now

शिकायत के बावजूद धान रखा हुआ है और धान का उठाव नहीं हो पा रहा है. जिसके चलते अब नाराज परेशान इन समिति प्रबंधकों ने आज समितियों में काम करने वाले 400 कर्मचारियों सहित सामूहिक इस्तीफा दे दिया. सभी कर्मचारी जिले के रजिस्ट्रार उप पंजीयक सहकारी समितियों के दफ्तर पहुंचे और वहां पर अपना सामूहिक इस्तीफा सौंप दिया है.कर्मचारियों का कहना है कि इस प्रकार की परेशानियों के बीच में काम करने में असमर्थ हैं. जब तक धान का परिवहन नहीं होगा वह अपना काम बंद रखेंगे. उन्होंने कहा कि कल से अब समितियों के ताले नहीं खुलेंगे.

By Shri Mi
Follow:
पत्रकारिता में 8 वर्षों से सक्रिय, इलेक्ट्रानिक से लेकर डिजिटल मीडिया तक का अनुभव, सीखने की लालसा के साथ राजनैतिक खबरों पर पैनी नजर
close