4000 रुपया प्रति मानक बोरा ने आसान की जनजाति अंचल के आदिवासियो की जिन्दगी..खरीद केन्द्रों पर नियमों की मर्यादाएं बनी कोरोना से सुरक्षा का कवच

Shri Mi
4 Min Read

नारायणपुर।तेंदूपत्ता, जिसेे हरा सोना के नाम से भी पुकारा जाता है। प्रतिवर्ष इसका इंतजार आदिवासी अंचल के ग्रामीणों को रहता है क्योंकि तेंदूपत्ते से अच्छी आमदनी हो पाती है, जिससे परिवार की जरूरी आवश्यकता की पूर्ति करने में काफी मदद मिल जाती है। इस कोरोना संकट के समय यह और भी मददगार साबित हो रहा है। पूरे छत्तीसगढ़ समेत नारायणपुर जिले में भी तेंदूपत्ता संग्रहण यहाँ के वनवासियों के लिए एक अति महत्वपूर्ण कार्य है। प्रदेश के जनजाति बाहुल जिलों में आदिवासियों को राहत पहुंचाने के लिए मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल ने तेन्दूपत्ता संग्रहण पारिश्रमिक में वृद्धि करते हुए 2500 रूपये से बढ़ाकर 4000 रूपये प्रति मानक बोरा किया गया है। प्रति मानक बोरा 1500 रूपये अधिक मिलने से इन आदिवासी अंचल के वनवासियों की जिन्दगी आसान हो गयी है। वाजिब दाब मिलने से तेन्दूपत्ता संग्राहक अब खुश है। तेन्दूपत्ता की खरीद कोरोना संक्रमण के समय में एक मुश्किल भरा कदम जरूर था, लेकिन कोरोना का कवच बने नियमों की अक्षरश पालन ने इसे और भी अधिक आसान कर दिया है।सीजीवालडॉटकॉम के व्हाट्सएप NEWS ग्रुप से जुडने के लिए यहाँ क्लिक कीजिये

Join Our WhatsApp Group Join Now

चिंता की लकीरें मिटा दी सरकार ने
वर्तमान में नारायणपुर जिले में तेन्दूपत्ता खरीदी के तहत आदिवासियों द्वारा जंगलों में जाकर तेन्दूपत्ता तो इकट्ठा कर ली गई लेकिन कोरोना का संक्रमण काल इन संग्राहकों के माथे पर चिन्ता की लकीरें खींचता नजर आ रहा था। इसी बीच राज्य सरकार द्वारा संग्रहको को चिन्ता से मुक्त करने के लिए निर्धारित पारिश्रमिक दर पर तेन्दूपत्ता खरीद के लिए खरीद केन्द्रों की स्थापना की गई। इन खरीद केन्द्रों पर कोरोना संक्रमण बेहद चिन्तनीय विषय था, लेकिन प्रशासनिक सूझ-बूझ के साथ राज्य सरकार की एडवाइजरी ने इस मुश्किल को आसान किया। वन विभाग से जुडे अधिकारी-कर्मचारियों की सार्थक पहल के चलते खरीद केन्द्रों पर कोरोना संक्रमण को रोकने के उपायों को प्रमुखता से लागू कर पालन करवाई गई।

वनमंडलाधिकारी डीकेएस चौहान ने बताया कि जिले में तेन्दूपत्ता खरीदी के लिए वर्तमान में 161 संग्रहण केन्द्रों की स्थापना की गई है। नारायणपुर जिले को इस वर्ष 23100 मानक बोरा तेन्दूपत्ता संग्रहण करने का लक्ष्य मिला है। जिसके एवज में लगभग 12665 मानक बोरा की खरीदी कर ली गयी है। उन्होंने बताया कि खरीदे गये तेन्दूपत्ता का 5 करोड़ 6 लाख रूपये का भुगतान तेन्दूपत्ता संग्रहकों को ऑनलाईन पेंमेट के माध्यम से उनके खाते में किया जा रहा है। 

सुरक्षा मानकों का पूरा-पूरा पालन बना ढाल
जिले के इन तेंदुप्पत्ता संग्रहण केन्द्रों पर कोरोना कवच के रूप में सोशल डिस्टेन्स, समय-समय पर साबुन से हाथों की धुलाई, मुंह पर मास्क की अनिवार्यता तथा ख़रीदी केंद्रों एवं वनवासियों द्वारा लाए जाने वाले यातायात के साधनों को नियत समय में सैनेटाइज करने के नियमों की पालन से कोरोना के संक्रमण के समय में भी आदिवासियों को तेन्दूपत्ता खरीद की सफलता की कहानी बयां कर रहा है।

संग्राहको ने प्रशासन के साथ मिलाया कदम
जिले में संग्राहको द्वारा तेन्दूपत्ता की खरीदी के लिए राज्य सरकार एवं प्रशासन द्वारा की गई व्यवस्थाओं एवं एडवाइजरी का पालन कर संग्राहको ने प्रशासन के साथ कदम मिलाया, इसी का परिणाम है कि कोरोना रोकथाम की एडवाइजरी का खरीदी केन्द्रों पर पालन सुनिश्चित हो पाई है। संग्राहको को प्रशासनिक मार्गदर्शन के तौर पर जिलाधिकारियों द्वारा इन खरीद केन्द्रों का समय-समय पर किया गया औचक निरीक्षण भी व्यवस्थाओं को प्रभावी बनाने में कारगर साबित हुआ।

By Shri Mi
Follow:
पत्रकारिता में 8 वर्षों से सक्रिय, इलेक्ट्रानिक से लेकर डिजिटल मीडिया तक का अनुभव, सीखने की लालसा के साथ राजनैतिक खबरों पर पैनी नजर
close