कांकेर के तीन सीटों के लिए 42 उम्मीदवार

मतगणना, MP Assembly Election, Diwali 2023, CG News, MP Election, निर्दलीय, Assembly Election 2023, मतदान दल, कांग्रेस , Assembly Election 2023,ओड़िसा सीमा ,

CG News/कांकेर. छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव 2023 के तहत जिले के तीन विधानसभा सीटों से 42 अभ्यर्थियों ने नामांकन भरा है. इनमें अंतागढ़ विधानसभा क्षेत्र से 15, भानुप्रतापपुर से 17 और कांकेर विधानसभा क्षेत्र से 10 अभ्यर्थियों के नामनिर्देशन पत्र सम्मिलित हैं. नामांकन के अंतिम दिन आज 26 प्रत्याशियों ने नामांकन दाखिल किया है.

Join WhatsApp Group Join Now

इनमें अंतागढ़ विधानसभा क्षेत्र क्रमांक-79, भानुप्रतापपुर विधानसभा क्षेत्र क्रमांक-80 और कांकेर विधानसभा क्षेत्र क्रमांक-81 के लिए नामांकन के अंतिम दिन 26 अभ्यर्थियों ने अपना नामांकन पत्र रिटर्निंग अधिकारी के समक्ष जमा किया.

रिटर्निंग अधिकारी कार्यालय विधानसभा क्षेत्र क्रमांक 79, 80 व 81 से मिली जानकारी के मुताबिक, अंतागढ़ विधानसभा क्षेत्र के लिए 10 अभ्यर्थियों ने नाम-निर्देशन पत्र जमा किए
जिनमें मंतूराम पवार एवं सविता पवार, अनूप नाग, सुरेन्द्र दर्रो, शिवप्रसाद गोटा, मानचू मंडावी, रूपसिंह पोटाई, रमेश मंडावी, रामनारायण उसेण्डी, लीलाधर कोरेटी और मनीराम नरेटी शामिल हैं. इसी प्रकार भानुप्रतापपुर विधानसभा क्षेत्र के लिए 10 अभ्यर्थियों ने आज नाम-निर्देशन पत्र दाखिल किए, जिनमें अनिरूद्ध कुमार ठाकुर, कोमल सिंह हुपेण्डी, देवलाल नरेटी, राजेश्वर प्रसाद कांगे, अकबर कोर्राम, चंद्रशेखर कोड़प्पा, सहदेव तुलावी, सुरज मंडावी, श्यामलाल नरेटी और चैनूराम सिवाना शामिल हैं.
कांकेर विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत आज 06 अभ्यर्थियों ने नाम-निर्देशन पत्र दाखिल किए, जिनमें अर्जुन सिंह आचला, हेमलाल मरकाम, गोविन्द कुमार दर्रो, पार्वती तेता, जयप्रकाश सलाम और डॉ. प्रीति अरविंद नेताम शामिल हैं. इस प्रकार अब तक तीनों विधानसभा क्षेत्र से 42 अभ्यर्थियों ने नाम निर्देशन पत्र जमा किए हैं. इनमें अंतागढ़ विधानसभा क्षेत्र से 15, भानुप्रतापपुर से 17 और कांकेर विधानसभा क्षेत्र से 10 अभ्यर्थियों के नामनिर्देशन पत्र सम्मिलित हैं.

close