पिछले 24 घंटे में देश में आए कोरोना के 44,658 नए मामले, अकेले केरल में दर्ज हुए 30 हजार से ज्यादा केस

Shri Mi
2 Min Read

दिल्ली।भारत में कोरोना वायरस (Corona Case In India) के 44,658 नए मामले सामने आए हैं. जबकि बीते 24 घंटों के दैरान 496 मरीजों की मौत हो गई. नए मामलों के आने के बाद देश में कोरोना के कुल मरीजों की संख्या अब 3,26,03,188 हो गई है. जबकि 496 मरीजों की मौत के बाद संक्रमण से मरने वालों का आंकड़ा 4,36,861 पर पहुंच गया है.

Join Our WhatsApp Group Join Now

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया कि देश में कोरोना वायरस के एक्टिव मरीज अब 3.44 लाख हो गए हैं, जो कुल मामलों का 1.06 प्रतिशत है. स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक, पिछले 24 घंटों में देश भर में कोविड से 32,988 लोग ठीक भी हुए, जिसके बाद कोरोना से अब तक ठीक होने वालों की संख्या देश में 3,18,21,428 हो गई है. वहीं एक्टव केस की संख्या फिलहाल 3,44,899 है.मंत्रालय ने बताया कि देश में कुल वैक्सीनेशन का आंकड़ा 61,22,08,542 हो गया है. मालूम हो कि कोरोना संक्रमण के 30,007 नए मामले सिर्फ केरल से गुरुवार को सामने आए हैं और इस दौरान यहां 162 लोगों की मौत हुई है. मंत्रालय ने बताया कि देश में रिकवरी रेट 97.60 प्रतिशत है. दैनिक पॉजिटिविटी रेट 2.45 प्रतिशत है. वहीं, इंडियन काउंसिल ऑफ मेडिकल रिसर्च (ICMR) के मुताबिक, गुरुवार को देश भर में 18,24,931 सैंपल की कोरोना जांच की गई. भारत में अब तक 51,49,54,309 करोड़ से ज्यादा सैंपल्स की जांच हो चुकी है.

By Shri Mi
Follow:
पत्रकारिता में 8 वर्षों से सक्रिय, इलेक्ट्रानिक से लेकर डिजिटल मीडिया तक का अनुभव, सीखने की लालसा के साथ राजनैतिक खबरों पर पैनी नजर
close