मध्यप्रदेश की 45 लीटर स्पेशल शराब बरामद.. आबकारी की कार्रवाई..गैर जमानतीय अपराध दर्ज

BHASKAR MISHRA
2 Min Read
बिलासपुर—आबकारी की टीम ने परसदा कालोनी कोटा मार्ग के पास घेराबन्दी कर स्कूटी वाहन में जांच के दौरान मध्यप्रदेश की गोवा स्पेशल व्हि्स्की बरामद किया है। बरामद व्हिस्की करीब 45 लीटर यानि 250 पाव से अधिक है। वाहन जब्तकर आरोपी को गिरफ्तार किया गया है।आरोपी के खिलाफ गैर जमानती प्रकरण का अपराध दर्ज किया गया है।
 
                      कलेक्टर मित्तर के निर्देश पर आबकारी उपायुक्त नीतू नोतानी के मार्गदर्शन में आबकारी टीम ने घेराबन्दी कर मध्यप्रदेश की शराब को परिवहन करते पकड़ा है। आबकारी अधिकारी नीतू नोतानी ठाकुर ने बताया कि मुखबीर की सूचना पर कार्रवाई की गयी है।
 
              सूचना के आधार पर  परसदा कालोनी बिलासपुर कोटा मार्ग  के पास नाकाबन्दी की गयी। संदिग्ध मेस्ट्रो स्कूटी वाहन C.G.10 /BD 8013  को रोकककर जांच पड़ताल की गयी। 250 पाव यानि 45 लीटर गोवा स्पेशल व्हिस्की को बरामद किया गया।
 
                                 पूछताछ के दौरान आरोपी ने अपना नाम आदर्श तिवारी पिता देवनारायण तिवारी बताया। आरोपी मौहार खार थाना- कोटा ,  बिलासपुर का रहने वाला है। आरोपी के खिलाफ आबकारी अधिनियम की धारा 34(2) ,36, 59 (क) के तहत अपराध दर्ज किया गया। आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायालय के हवाले किया गया। 
 
             कार्रवाई में सहायक जिला आबकारी अधिकारी अजय धुर्वे,सहायक आबकारी अधिकारी एस के द्विवेदी, आबकारी निरीक्षक आनंद वर्मा, आबकारी उप निरीक्षक कोमल सिदार,आरक्षक नवनीत पांडे , राजेश पांडे ,विमल सनाढ्य और जितेंद्र शर्मा, ललित सिंह का विशेष सहयोग रहा।
TAGGED: , ,
close