
रायपुर।छत्तीसगढ़ में कोरोना का ग्राफ थमने का नाम नहीं ले रहा है। प्रदेश में 47 नये कोराना के मरीज मिले है। इनमें राजनांदगांव से 23, दुर्ग से 9, गरियाबंद से 6, रायपुर से 5, महासमुंद से 3, बलौदाबाजार से 1 शामिल है। इससे पहले रविवार की दोपहर 44 नये मरीज सामने आये थे, देर शाम इस आंकड़े में 40 नये मरीज और बढ़ गए थे। अब प्रदेश में कोरोना मरीजों की संख्या बढ़कर 2741 हो गयी है।सीजीवालडॉटकॉम के व्हाट्सएप न्यूज ग्रुप से जुड़ने यहां क्लिक कीजिए