5 रु का नाश्ता,10 में भोजन:#IndiraCanteen ट्विटर पर कर रहा ट्रेंड

Shri Mi
2 Min Read

indira_canteen_trend_indexबेंगलुरु।कांग्रेस उपाध्यक्ष और सांसद राहुल गांधी बुधवार को कर्नाटक सरकार की नई योजना “इंदिरा कैंटीन” का राज्य की राजधानी बेंगलुरु में उद्घाटन किया।बता दें कि टिवीटर पर भी #IndiraCanteen ट्रेंड कर रहा है।राहुल गांधी ने उद्घाटन करने के बाद कैंटीन के भोजन का स्‍वाद भी चखा।इस योजना के तहत बेंगलुरु के 198 वार्डों में किफायती कैंटीन खोली जा रही है जिसमें पांच रुपये में नाश्ता और 10 रुपये में खाना मिलेगा। योजना में पहले चरण 101 कैंटीन हर दिन 5 रुपये में शाकाहारी टिफिन (नाश्ता) और 10 रुपये में दोपहर का भोजन और इसी दाम में रात का भोजन मुहैया कराएंगे। वहीं, अक्टूबर में महात्मा गांधी के 150वें जन्मदिन के अवसर पर शेष बचे 97 वार्डों में भी ऐसे कैंटीन खोले जाएंगे।जयनागर में इंदिरा कैंटीन के उद्घाटन के बाद राहुल गांधी शंकरपुरम में एक जनसभा को भी संबोधित करेंगे।

Join Our WhatsApp Group Join Now

                                               कर्नाटक को भूख मुक्त बनाने और श्रमिक वर्ग व गरीब प्रवासियों को सस्ती दरों पर भोजन मुहैया कराने के लिए मुख्यमंत्री सिद्धारमैया ने मंगलवार को घोषणा की कि राज्य सरकार बुधवार से समूचे बेंगलुरू में इंदिरा कैंटीन शुरू करेगी। उन्होंने स्वतंत्रता दिवस पर अपने संबोधन में कहा, “मुझे यह घोषणा करने में खुशी हो रही है कि बुधवार से बेंगलुरू में इंदिरा कैंटीन खुलने जा रहे हैं, जहां हर दिन शहर के श्रमिक वर्ग और गरीब प्रवासी सस्ते में भोजन करेंगे।” उन्होंने कहा, “हम इस कैंटीन के शहर के गरीब पर पड़े अच्छे और बुरे प्रभाव का अध्ययन कर राज्य के अन्य शहरों और कस्बों में भी इसी तरह के कैंटीन खोलेंगे।”

By Shri Mi
Follow:
पत्रकारिता में 8 वर्षों से सक्रिय, इलेक्ट्रानिक से लेकर डिजिटल मीडिया तक का अनुभव, सीखने की लालसा के साथ राजनैतिक खबरों पर पैनी नजर
close