श्मशान घाट में मौत का तांडव, छत गिरने से 18 मरे

Shri Mi

गाजियाबाद-दिल्ली से सटे गाजियाबाद के मुरादनगर इलाके में भारी बारिश के चलते यहां की एक श्मशान घाट में छत धंस गई. इसकी चपेट में कई लोग आ गए हैं. बताया जा रहा है कि हादसे में 18 लोगों की मौत हो गयी है. गाजियाबाद पुलिस और रेस्क्यू ऑपरेशन की टीम घटनास्थल पहुंच गई है और राहत और बचाव कार्य में जुट गई है. सभी घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है. घटना के बाद पूरे इलाके में हड़कंप मच गया. बता दें कि आज सुबह से दिल्ली एनसीआर में बारिश हो रही है. घटना थाना मुरादनगर क्षेत्र का है. जहां एक श्मशान में एक वृद्ध की मौत के बाद अंतिम संस्कार में पहुंचे लोगों के ऊपर छत गिर गई. इस हादसे में करीब 18 लोगों की मौत हो गयी है. हादसे में कई लोग श्मशान घाट के छत के नीचे दबकर घायल हो गए.हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुडने यहाँ क्लिक करे व रहे खबरों से अपडेट

Join Our WhatsApp Group Join Now

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने गाजियाबाद के मुरादनगर में छत गिरने की घटना का संज्ञान लिया है. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मुरादनगर में छत गिरने की घटना में लोगों की मृत्यु पर गहरा शोक व्यक्त किया है. उन्होंने दिवंगत आत्मा की शांति की कामना करते हुए मृतकों के शोक संतप्त परिजनों के प्रति अपनी संवेदना व्यक्त की है. मुख्यमंत्री ने इस हादसे में मृतकों के आश्रितों को 2 लाख रुपये की आर्थिक सहायता प्रदान करने के निर्देश दिए हैं. उन्होंने मण्डलायुक्त, मेरठ एवं ए0डी0जी0, मेरठ जोन को घटना के सम्बन्ध में रिपोर्ट प्रस्तुत करने के निर्देश भी दिए हैं.

By Shri Mi
Follow:
पत्रकारिता में 8 वर्षों से सक्रिय, इलेक्ट्रानिक से लेकर डिजिटल मीडिया तक का अनुभव, सीखने की लालसा के साथ राजनैतिक खबरों पर पैनी नजर
close