रेत का अवैध परिवहन करते 5 वाहनों को किया गया जप्त

Chief Editor
2 Min Read

नारायणपुर-कलेक्टर अभिजीत सिंह के निर्देश पर तहसीलदार श्री आशुतोष शर्मा और खनि निरीक्षक सोमेश्वर सिन्हा के दल द्वारा बीते दिन जिले के बेनूर, छेरीबेड़ा, भाटपाल एवं गढ़बेंगाल क्षेत्र के आकस्मिक निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान गौण खनिज रेत के 5 ट्रेक्टर वाहनों में अवैध परिवहन करते पाये जाने पर 4 ट्रेक्टर वाहनों को जप्त कर थाना परिसर बेनूर में और 1 ट्रेक्टर को जप्त कर कार्यालय कलेक्टर परिसर में रखा गया है। जप्त किये गये वाहन मालिकों में बारात सिंह नेताम ग्राम चलका थाना बेनूर, अमेश कोर्राम ग्राम चिमड़ी थाना बेनूर, शिवलाल सेठिया और बिंदेश कुमार बेद ग्राम भुरवाल थाना बेनूर और श्री श्रवण कुमार निवासी ग्राम टिमनार थाना नारायणपुर के वाहन को जप्त किया गया है।

अवैध परिवहन में कुल 5 प्रकरण को बिना वैध अभिवहन पास के चालकों द्वारा खनिजों का उत्खनन/परिवहन करते पाये जाने पर खनिज मय वाहनों को जप्त किया गया। उक्त प्ररकणों में छ.ग. गौण खनिज के नियम अथवा खान एवं खनिज विकास तथा विनियमन अधिनियम 1957 के अंतर्गत दण्डात्मक कार्यवाही सुनिश्चित की जायेगी। अनुविभागीय अधिकारी राजस्व श्री दिनेश कुमार नाग ने बताया कि जिले में खनिज के अवैध उत्खनन एवं परिवहन पर प्रभावी नियत्रण हेतु खनिज अमलों द्वारा निरंतर जांच किया जायेगा। 

close