14 वें वित्त की राशि का फर्जी आहरण करने वाले 5 ग्राम सचिव निलंबित

Shri Mi
2 Min Read

बिलासपुर-मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत बिलासपुर द्वारा 14 वें वित्त की राशि के फर्जी आहरण कर गबन करने वाले गौरेला पेण्ड्रा मरवाही जिले के 5 ग्राम पंचायत सचिवों को निलंबित कर दिया गया है। हरिलाल केंवट सचिव ग्राम पंचायत पोंड़ी जनपद पंचायत मरवाही जिला गौरेला पेण्ड्रा मरवाही को 14वें वित्त की राशि का फर्जी रूप से आहरण करने पर निलंबित कर दिया गया है।निलंबित अवधि में श्री हरिलाल केंवट का मुख्यालय जनपद पंचायत मरवाही  निर्धारित किया जाता है तथा श्री हरिलाल केंवट को नियमानुसार जीवन निर्वाह भत्ते की पात्रता होगी। सचिव ग्राम पंचायत पोंड़ी का अतिरिक्त प्रभार संतोष गुप्ता सचिव ग्राम पंचायत खुरपा को सौंपा गया है।
इसी तरह ग्राम पंचायत मालाडाड के सचिव गुलाब सिंह तिलगाम को निलंबित किया गया है। निलंबित अवधि में श्री गुलाब सिंह तिलगाम का मुख्यालय जनपद पंचायत मरवाही निर्धारित किया गया है तथा उन्हें नियमानुसार जीवन निर्वाह भत्ते की पात्रता होगी।

Join Our WhatsApp Group Join Now

सचिव ग्राम पंचायत मालाडाड का अतिरिक्त प्रभार अनिल कुमार जायसवाल सचिव ग्राम पंचायत पड़खुड़ी को सौंपा गया है।ग्राम पंचायत पथर्रा एवं दरमोहली के सचिव मूलविजय सिंह को निलंबित किया गया हैं। उनके स्थान पर गीता मारको को ग्राम पंचायत पथर्रा और दरमोहली के सचिव का प्रभार राजेश जायसवाल सचिव ग्राम पंचायत मसूरीखार को सौंपा गया है। ग्राम पंचायत उषाढ़ के सचिव गया प्रसाद को निलंबित कर उनके स्थान पर प्रवीण चन्द्र राय सचिव ग्राम पंचायत धनौरा को अतिरिक्त प्रभार सौंपा गया है। ग्राम पंचायत बदरौड़ी के सचिव श्री कमलेश सिंह श्याम को निलंबित कर उनके स्थान पर श्रीमती झमेल कुंवर सचिव ग्राम पंचायत बन्धौरी को अतिरिक्त प्रभार सौंपा गया है।

By Shri Mi
Follow:
पत्रकारिता में 8 वर्षों से सक्रिय, इलेक्ट्रानिक से लेकर डिजिटल मीडिया तक का अनुभव, सीखने की लालसा के साथ राजनैतिक खबरों पर पैनी नजर
close