CG-स्कूल शिक्षा,पुलिस,ट्राइबल के उत्कृष्ट कार्य करने वाले 50 कर्मचारी व 60 कोरोना वॉरियर्स हुए सम्मानित

Shri Mi
4 Min Read

धमतरी-राष्ट्रीय पर्व स्वतंत्रता दिवस 15 अगस्त 2021 के अवसर पर उत्कृष्ट एवं उल्लेखनीय कार्य करने वाले जिले के अधिकारियों व कर्मचारियों को आज मुख्य अतिथि संसदीय सचिव विनोद सेवनलाल चंद्राकर द्वारा स्थानीय शोभाराम देवांगन शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय के एकलव्य खेल परिसर में आयोजित समारोह में प्रशस्ति-पत्र भेंट कर सम्मानित किया गया।
सम्मानित होने वाले कर्मचारियों में जिला योजना एवं सांख्यिकी विभाग के डाटा एंट्री ऑपरेटर कपिलदेव कुर्रे, आदिवासी विकास विभाग की मण्डल संयोजक श्वेता वर्मा, सहायक ग्रेड-3 देवेन्द्र वासनिक, वन विभाग के वन क्षेत्रपाल अनिल वर्मा, दीपक गावड़े, वनरक्षक मंशाराम साहू, मो. रिजवान रिजवी, स्कूल शिक्षा विभाग में पदस्थ शारीरिक शिक्षक घनश्याम ध्रुव, भृत्य गजेन्द्र कुम्भकार, आबकारी विभाग के मुख्य आरक्षक सूर्यकांत वर्मा, पशुचिकित्सा विभाग के सहायक शल्यज्ञ भूपेन्द्र सिन्हा, परिचारक डिकेश्वरी ध्रुव शामिल हैं।

             
Join Whatsapp Groupयहाँ क्लिक करे

इसी तरह क्रेडा विभाग से कार्यालय सहायक ईश्वरीप्रसाद नापित, महिला एवं बाल विकास विभाग की आंगनबाड़ी कार्यकर्ता सीमा सिन्हा, सनीता साहू, आंगनबाड़ी सहायिका ईश्वरी साहू, पुलिस विभाग की महिला आरक्षक संकल्प साहू, केशर मंडावी, कु. तनूजा कंवर, कौशल्या गावड़े, प्रधान आरक्षक संजीव मालेकर, आरक्षक यतीश जुर्री, सौरभ पटेल, हरीश कावड़े, मुकेश ध्रुव, वीरेन्द्र कुंजाम, राकेश राजपूत, चोवा रावटे, युवराज साहू, रोशन पटेल, सहायक आरक्षक यशवंत मरकाम, नेहरू पटेल, सत्यनारायण नेताम, हितेश नेताम, जोहन नेताम, कृषि विभाग से ग्रामीण कृषि विस्तार अधिकारी डीहूराम पटेल, रेमनलाल साहू, पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग से ग्राम पंचायत भटगांव के जय भवानी महिला स्वसहायता समूह, ग्राम पंचायत देवपुर की विमला साहू, रोजगार सहायक भूपेन्द्र निषाद, रोशन साहू, हुलास कश्यप, राम्हीन ध्रुव, विदेशीराम नेताम, अजय कंवर, एकेन्द्र साहू, गेवन साहू, पंचायत सचिव सांकरा मदन सेन तथा जिला पंचायत के भृत्य चुम्मनलाल गजभीम को मुख्य अतिथि चंद्राकर द्वारा प्रशस्ति-पत्र भेंट कर सम्मानित किया गया।

इसके अलावा जिले में कोविड-19 के संक्रमण काल में उत्कृष्ट कार्य करने वाले कोरोना वॉरियर्स को भी प्रशस्ति-पत्र प्रदान कर सम्मानित किया गया। इसमें स्कूल शिक्षा विभाग में पदस्थ व्याख्याता ममतारानी वारदे, आत्माराम साहू, रेडक्रॉस सोसायटी के अंतर्गत व्याख्याता एलबी आकाशगिरी गोस्वामी, अवधराम साहू, प्राध्यापक निशा खान, सहायक शिक्षक एलबी दुष्यंत साहू, नमिता लाज के अलावा रेडक्रॉस सोसायटी के तहत आठ गैरसरकारी संस्थाओं के संचालकों को सम्मानित किया गया। आबकारी विभाग के भृत्य रविशंकर ध्रुव के अतिरिक्त स्वास्थ्य विभाग के खण्ड चिकित्साधिकारी एवं सामुदायिक स्वास्थ्य नगरी को स्मार्ट कार्ड एवं डॉ. खूबचंद बघेल स्वास्थ्य सहायता योजना के तहत उत्कृष्ट कार्य के लिए सम्मानित किया गया। इसी तरह लैब टेक्निशियन तरूण साहू, पर्यवेक्षक तेजराम निषाद, स्टाफ नर्स प्रबलकांत सैमुअल, कु. भगवती साहू, नगरपंचायत भखारा के प्लेसमेंट कर्मचारी थानू साहू, सेवकदास मानिकपुरी, चंद्रप्रकाश साहू, आदित्य साहनी, स्वच्छता कमांडर करण साहू, महिला एवं बाल विकास विभाग की आंगनबाड़ी कार्यकर्ता संगीता अग्रवाल, पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग से वैकल्पिक लिपिक दिनेश साहू, यंग प्रोफेशनल योगेश साहू, नगरपालिक निगम धमतरी के सहायक राजस्व निरीक्षक नितिन बनवासी, कामता चौबे, शेरखान, एरिया प्रोजेक्ट मैनेजर एकता तिवारी, सफाई सुपरवाइजर लक्ष्मण रजक, मणिकंचन सुपरवाइजर रंजीता पटवा, वाहन चालक राशिद अहमद, मोबिन अली, चतुर साहू, प्लेसमेंट श्रमिक टेकराम साहू, स्वच्छता दीदी भुनेश्वरी नाग, ललिता ध्रुव छत्तीसगढ़ स्टेट वेयरहाउसिंग कॉर्पोरेशन के शाखा प्रबंधक विनोद शर्मा, छत्तीसगढ़ स्टेट सिविल सर्विस कॉर्पोरेशन के डिपो इंचार्ज संजय सिन्हा, वैभव यदु और वासिफ खान को सम्मानित किया गया। इस अवसर पर कलेक्टर पी.एस. एल्मा एवं एसपी प्रफुल्ल ठाकुर उपस्थित थे।

By Shri Mi
Follow:
पत्रकारिता में 8 वर्षों से सक्रिय, इलेक्ट्रानिक से लेकर डिजिटल मीडिया तक का अनुभव, सीखने की लालसा के साथ राजनैतिक खबरों पर पैनी नजर
close