6 से 12 बजे सजेगी कंपनी गार्डन के सामने राखी दुकान?मेयर ने कहा-निर्देशो का करना होगा पालन,सेनेटाइजर भी रखना होगा अनिवार्य

Chief Editor
2 Min Read

बिलासपुर।कंपनी गार्डन के पास सजेगी राखी की बाजार। महापौर के निर्देश पर सभी व्यवसायियों को सख्त निर्देश दिया गया है कि खरडी विक्री के दौरान ने दी अनुमति सभी लोगो मास्क लगनेबके साथ ही सोशल डिस्टनसिंग का अनिवार्य रु से पालन करना होगा। किसी प्रकार की लापरवाही पर दुकान हटा दिया जाएगा।लॉकडाउन के चलते शहर की सभी दुकाने बंद है। साल में एक बार सजने वाली राखी दुकान सजाकर व्यापार करने वालो की चिंता चरम पर है। व्यापारी लगातार शासन प्रशासन से दुकान लगाए जाने की लगातार मांग भी कर रहे है।इस दौरान व्यापारियों ने दुख जाहिर भी किया कि राखी की पहले से खरीदारी कर चुके है। यदि दुकान लगाने का अवसर नही मिला तो उन्हें न केवल भारी नुकसान होगा बल्कि साल भर परिवार चलना मुश्किल हो जाएगा। गुरुवार को राखी के फुटकर व्यवसायी मेरे रामशरण से मुलाकात अपनी परेशानियों को पेश किया। व्यपारियो की चिंता और परेशानियों के मद्देनजर महापौर रामशरण यादव ने आश्वासन दिया कि प्रशासन से मांग करेंगे कि सभी व्यवसायी कंपनी गार्डन के सामने प्रतिवर्ष की तहर इस वर्ष भी दुकान लगाए। CGWALL NEWS के व्हाट्सएप ग्रुप से जुडने के लिए यहाँ क्लिक कीजिये  

Join Our WhatsApp Group Join Now

महापौर रामशरण ने व्यापारियों से कहा कि दुकान लगाए जाने की अनुमति मिलने पर सभी व्यापरियों को शासन के निर्देशो का कड़ाई से पालन करना होगा। व्यवसायी राखी दुकान सुबह 6 से 12 तक लगा सकेंगे। सभी दुकानों में व्यापारी को सैंनिटाइजर रखना होगा। इस दौरान खरीदने और बिक्री करने वाले को सोशल डिस्टनसिंग के साथ मास्क लगाना जरूरी होगा। मेयर ने कहा कि  अगर कोई भी दुकानदार नियम का उलंघन करते पाया गया तो  उसे दुकान समेत हटा दिया जाएगा।

close