Bilaspur News
फरार 6 वारंटी गिरफ्तार…पुलिस ने नशे के 4 कारोबारियों को भेजा जेल…शराब,चाकू,कोडिन बाईक और मोबाइल बरामद
पुलिस ने अभियान चलाकर सड़क छाप चाकूबाजों को भेजा जेल
बिलासपुर— सकरी पुलिस ने आपरेशन प्रहार योजना के तहत फऱार 6 वारंटियो को गिरफ्तार किया है। पकड़े गए सभी 6 वारंटियों को न्यायालय भी कर दिया है। इसी क्रम में कोटा और रतनपुर पुलिस ने भी आपरेशन स्ट्रीट अभियान के दौरान नशीले कारोबार से जुड़े सड़क छाप चाकूबाजों को पकड़ा है। आरोपियों के कब्जे से 16 कोडेन सीरप, 3 चाकू , बाईक और 6 मोबाईल जब्त किया है। गिरफ्तार सभी पांचों आरोपियों को अलग अलग धाराओं के तहत अपराध दर्ज करने के बाद न्यायालय के हवाले किया गया है।
वारंटियों पर चला पुलिस का हंटर
सकरी पुलिस ने पुलिस कप्तान रजनेश सिंह के निर्देश पर आपरेशन प्रहार अभियान के दौरान फरार 6 वारंटियों को धर दबोचा है। अतिरिक्त पुलिस कप्तान उमेश ने बताया कि कार्रवाई के पहले वारंट तामिली अभियान के लिए विशेष टीम का गठन किया गया। सकरी पुलिस टीम ने अलग ठिकानों पर धावा बोला। दबिश देकर कुल 6 फरार आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायालय के सामने पेश किया गया।
फरार वारंटियों का नाम नरेन्द्र कुमार साहू पिता राधेलाल साहू निवासी चोरभट्ठी कला। विकास वर्मा पिता रज्जू वर्मा निवासी गनियारी थाना कोटा। राकेश सूर्यवंषी पिता षिव कुमार सूर्यवंषी निवासी देवरीकला । नरेन्द्र सूर्यवंषी पिता षिव कुमार सूर्यवंशी निवासी देवरीकला। रतिष सूर्यवंषी पिता षिव कुमार सूर्यवंषी निवासी देवरीकला। और अमित यादव उर्फ ज्वाला पिता पुनीत यादव निवासी गायत्री मंदिर के पास सकरी है।
चाकू,आधा दर्जन मोबाइल,नशे का सामान बरामद
कोटा और रतनपुर पुलिस ने आपरेशन स्ट्रीट अभियान के दौरान नशे के कारोबार से जुड़े और चाकूबाजी करने वालों को पकड़ा है। पुलिस कप्तान रजनेश सिंह के निर्देश पर अभियान के दौरान आदतन और हथियारबंद बदमाशों को पकड़ा गया है। अतिरिक्त पुलिस कप्तान अर्चना झा ने बताया कि पुलिस की संयुक्त टीम ने कार्यवाही कर रतनपुरऔर आसपास के क्षेत्र से नशीले पदार्थ के साथ तीन आरोपियों को पकड़ा है।
अर्चना झा के बताया कि मुखबीर से जानकारी मिली कि ग्राम सेमरा- भरारी में कुछ असामजिक तत्व चाकू लेकर रास्ते में आने जाने वालों डरा धमका रहे हैं। खबर पर पुलिस टीम नेने ग्राम सेमरा से तीन बदमाशों को घेराबंदी कर बटनदार चाकू के साथ गिरफ्तार किया। गिरफ्तार आरोपियों का नाम ओमप्रकाश खरे,छोटू साहू और चेतन ध्रुव है। सभी आरोपी सेमरा भरारी के रहने वाले हैं। आरोपियों को आर्म्स एक्ट के तहत गिरफ्तार कर न्यायिक रिमाण्ड पर भेजा गया है।
अभियान के दौरान रतनपुर पुलिस ने मुखबीर की सूचना पर धावा बोललते हुए रेस्ट हाउस के पास नशे के सामान समेत नाबालिग समेत तीन आरोपियों को पकड़ा है। नाबालिग के अलावा पकड़े गए दोनों आरोपियों का नाम वैभव ोनी और कौशल बघेल है। तीनों आरोपी रतनपुर के ही रहने वाले हैं। आरोपियों से पुलिस ने 16 नग कोडिन फास्फेट सीरप, 3 मोबाईल जब्त किया है। आरोपियों के खिलाफ नारकोटिक धाराओं के तहत अपराध दर्ज किया गया है।
आरोपी समेत 7 लीटर शराब बरामद
अतिरिक्त पुलिस कप्तान अर्चना झा ने बताया कि पचपेढ़ी थाना प्रभारी की टीम ने मुखबिर की सूचना पर ग्राम अमलडीहा में धावा बोला। आरोपी तुकाराम पटेल के कब्जे से करीब सात लीटर देशी महुआ शराब बरामद किया है। आरोपी के खिलाफ आबकारी एक्ट की धारा 34(2) के तहत अपराध दर्ज किया गया। आरोपी को न्यायिक रिमांड में भेजा गया है।
Join WhatsApp Group यहाँ क्लिक करे
Telegram Group Follow Now