उदयपुर में कांग्रेस के नव संकल्प शिविर को लेकर तैयारियां तेज, सोनिया गांधी के नेतृत्व में 6 एजेंडों पर होगा मंथन

Shri Mi
3 Min Read

जयपुर-अरावली की सुरम्य वादियों के शहर उदयपुर में आयोजित होने जा रहे काग्रेंस के राष्ट्रीय चिंतन शिविर नव संकल्प को लेकर तैयारियां युद्धस्तर पर चल रही हैं.13 से 15 मई तक चलने वाले इस चिंतन शिविर का मिनट टू मिनट कार्यक्रम सबसे पहले फस्ट इंडिया न्यूज आपको बता रहा हैं कि आखिर तीन दिन तक इस  चिंतन शिविर में क्या क्या कार्यक्रम आयोजित होगें.नव संकल्प नाम से लेकसिटी उदयपुर में आयोजित होने जा रहे काग्रेंस के राष्ट्रीय चिंतन शिविर में काग्रेंस अध्यक्ष सोनिया गांधी के नेतृत्व में करीब 500 से ज्यादा देश भर के टाँप काग्रेंस पदाधिकारी शामिल होगें.नव संकल्प राष्ट्रीय चितंन शिविर का आगाज 13 मई को करीब 12 बजे होगा. तीन दिन तक चलने  वाले इस  चिंतन शिविर में क्या क्या आयोजन होगें,

Join Our WhatsApp Group Join Now

चिंतन शिविर का प्रस्तावित कार्यक्रम

13 मई– चिंतन शिविर का पहला दिन

–12 बजे सभी डेलिगेट्स शिविर स्थल पर एकत्र होगें.

–1 बजे लंच ब्रेक होगा.

— 2 बजे काग्रेंस अध्यक्ष का आगमन

–2.04 पर आयोजन समिति अध्यक्ष द्धारा स्वागत

–2.06 पर स्वागत भाषण

–2.10 बजे काग्रेंस अध्यक्ष द्धारा उद्घाटन भाषण

–3 बजे समूह चर्चा 

14 मई–चिंतन शिविर का दूसरा दिन

–10.30 बजे से समूह चर्चा का आगाज

–1.00 बजे लंच ब्रेक

–2.30 से 7.30 बजे तक समूह चर्चा

–08.00 बजे 6 समन्वय समितियों के समन्वयकों की मिटिंग

15 मई–चिंतन शिविर का तीसरा और अंतिम दिन

–10 बजे–समिति समन्वयकों द्धारा तैयार की गई रिर्पोट काग्रेंस अध्यक्ष को सौंपी जाएगी.

–11.00 बजे काग्रेंस कार्य समिति की बैठक होगी जिसमें इन रिर्पोट्स को चर्चा के बाद अँतिम रुप दिया जाएगा औऱ फिर काग्रेंस का उदयपुर डिक्लेरशन घोषित होगा.

–1.00 बजे फोटो सेंशन होगा.

 –इसके ठीक बाद लंच ब्रेक

–2.30 बजे चिंतन शिविर स्थल पर सभी प्रतिभागी जुटेगें.

–3.00 बजे तत्कालीन काग्रेंस अध्यक्ष द्धारा समापन भाषण होगा.

— साथ ही काग्रेंस अध्यक्ष का भाषण भी होगा.

–राजस्थान पीसीसी चीफ द्धारा धन्यवाद ज्ञापित किया जाएगा.

–4.15 पर राष्टगान के साथ नव संकल्प शिविर का समापन होगा.

कुल मिलाकर नव संकल्प नाम से आयोजित हो रहे काग्रेंस के राष्ट्रीय चितंन शिविर में मंथन के बाद क्या निष्कर्ष निकलते हैं और वे आगामी दिनों में पार्टी की क्या दशा-दिशा तय करेंगें ये सब देखना राजनैतिक प्रेक्षकों के लिए दिलचस्प रहेगा.

By Shri Mi
Follow:
पत्रकारिता में 8 वर्षों से सक्रिय, इलेक्ट्रानिक से लेकर डिजिटल मीडिया तक का अनुभव, सीखने की लालसा के साथ राजनैतिक खबरों पर पैनी नजर
close