CG-हुक्का बार संचालक समेत 6 गिरफ्तार,ग्राहक बन कर हुक्काबार मे TI ने दी दबिश
Posted in हमार छ्त्तीसगढ़ By News Desk On November 7, 2021रायपुर।राजधानी रायपुर के आजाद चौक(Azad Chowk) में संचालित चितवन हुक्का बार(Bar) मे ग्राहक बन कर छापा मारने पहुँचे आजाद चौक (Azad Chowk) थाना प्रभारी रवि तिवारी(Ravi Tiwari) ने कैफ(Cafe) संचालक सहित 6 लोगो को गिरफ्तार (Arrest)किया है।जानकारी के अनुसार आजाद चौक (Azad Chowk) क्षेत्र में अवैध रूप से चितवन कैफे सन्चालित है जहां युवाओ को नशीला पदार्थ सेवन के लिये दिया जाता है। यहां आजाद चौक (Azad Chowk) थाना प्रभारी रवि तिवारी ग्राहक बन कर पहुँचे। इस दौरान उन्होंने देखा कि यहां कई युवा हुक्का गुड़गुड़ा रहे थे। थाना प्रभारी ने तुरन्त अपनी टीम को बुला लिया और संचालक अभिषेक मोटवानी समेत 6 लोगो को गिरफ्तार कर कोटपा एक्ट के तहत कार्यवाही करने के साथ ही अलग से प्रतिबंधात्मक कार्यवाही भी की गई। मौके से हुक्का,हुक्का का पाइप फ्लेवर्स बरामद किया गया है।
इसी तरह तेलीबांधा(Telibandha) थाना क्षेत्र ने भी ऑक्टोपस बार के बाजू में डीडे कैफे का संचालक अपने खास परिचितों को पुल गेम खेलने के नाम से बुला कर हुक्का पिलाते हुए मिला। पुलिस ने यहाँ 5 नग हुक्का पाट, जर्दा युक्त रा मटीरियल इलेक्ट्रॉनिक सिगड़ी व सामान जब्त कर संचालक रित्विक उपाध्याय को गिरफ्तार किया है। संचालक पर पृथक से प्रतिबंधात्मक कार्यवाही भी की जा रही हैं।