Pink City से 6 नए शहरों को मिलेगी एयर कनेक्टिविटी

flight tickets
Join WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

जयपुर इंटरनेशनल एयरपोर्ट से अगले महीने से देश के 6 शहरों के लिए सीधी फ्लाइट संचालित होगी। 6 घरेलू उड़ान के अलावा शेड्यूल में एक नई इंटरनेशनल फ्लाइट भी जुड़ सकती है। जयपुर एयरपोर्ट की तरफ से इन फ्लाइट्स की पूरी डिटेल इस माह के अंत में जारी होने वाले समर सीजन के शेड्यूल में जारी की जाएगी।

एयरपोर्ट अधिकारियों के मुताबिक आने वाले गर्मी के सीजन में जयपुर से बरेली, बेलगाम, पंत नगर, नागपुर, रांची और पटना को जोड़ने वाली नई उड़ाने शुरू होने की संभावना है। इसके अलावा एक नई इंटरनेशनल फ्लाइट कुआलालंपुर के लिए भी शुरू हो सकती है। इन उड़ानों का संचालन इंडिगो, स्टार एयर और एयर एशिया ने करने का प्रस्ताव दिया है। हालांकि ये फ्लाइट्स कब से शुरू होगी और इनकी क्या टाइमिंग रहेगी इसका अभी पूरी डिटेल जारी नहीं हुई है और संभावना है कि इस माह के अंत में जारी होने समर शेड्यूल में इन फ्लाइट्स को शामिल किया जाएगा।

राज्य सरकार ने अपने बजट में आने वाले समय में एयर फ्यूल पर लगने वाले वैट को 26 फीसदी से घटाकर 2 फीसदी करने की घोषणा की है। इस घोषणा से जयपुर समेत दूसरे शहरों में फ्लाइट्स की आवाजाही बढ़ेगी। क्योंकि वैट घटने के बाद एयर फ्यूल सस्ता होगा। इस कारण कई एयरलाइन्स कंपनियां अपनी फ्लाइट्स का रूट जयपुर, जोधपुर या उदयपुर होकर भी कर सकती है।

62 फ्लाइट्स का होता है संचालन
वर्तमान में जयपुर एयरपोर्ट से रोजाना करीब 62 उड़ाने संचालित हो रही हैं। इसमें दिल्ली, मुंबई, चेन्नई, पुणे, हैदराबाद, अहमदाबाद के अलावा इंदौर, अमृतसर समेत अन्य कई शहरों की उड़ान शामिल है। इसके अलावा जयपुर से दुबई, शारजाह, मस्कट, बैंकॉक और कुआलालंपुर के लिए इंटरनेशनल फ्लाइट्स भी जा रही है।

IMD Alert-मध्य भारत समेत इन जगह बारिश के आसार, कहीं लू का सितम, जानिए कैसा रहेगा अगले हफ्ते का मौसम?
READ