65th National Film Awards:’मॉम’ के लिए श्रीदेवी को मिला बेस्ट एक्ट्रेस का अवॉर्ड,Newton को बेस्ट हिंदी फिल्म के ख़िताब से नवाजा गया,देखें पूरी लिस्ट

Shri Mi
3 Min Read

मुंबई।अपने दमदार अभिनय से किसी भी किरदार में जान डाल देने वाले एक्टर राजकुमार राव की ‘न्यूटन’ ऑस्कर की दौड़ से भले ही बाहर हो गई थी लेकिन इस फिल्म ने नेशनल अवार्ड में अपनी जगह बना ली है।आज 65वें नेशनल फिल्म फेस्टिवल अवार्ड्स की घोषणा की जा रही है। राजकुमार राव की फिल्म ‘न्यूटन’ को बेस्ट फिल्म का अवार्ड दिया गया है। वहीं इस फिल्म के एक्टर पंकज त्रिपाठी को स्पेशल मेंशन अवार्ड से नवाजा गया है।दिवंगत अभिनेत्री श्रीदेवी को फिल्म ‘मॉम’ के लिए बेस्ट एक्ट्रेस का नेशनल अवॉर्ड मिला है। बता दें कि पिछले दिनों दुबई में श्रीदेवी की मौत हो गई थी।

Join Our WhatsApp Group Join Now

बेस्‍ट एक्‍शन डायरेक्शन और बेस्‍ट स्‍पेशल इफेक्‍ट्स दोनों अवार्ड प्रभास की फिल्‍म ‘बाहुबली 2’ को दिया गया है।इसके अलावा बाहुबली-2 को बेस्ट एक्शन डायरेक्शन और बेस्ट स्पेशल इफेक्ट्स मूवी का खिताब मिला है। बेस्ट एडिटिंग का खिताब असम भाषा की मूवी ‘विलेज रॉकस्टार’ को मिला है।बेस्ट कोरियॉग्रफी का अवॉर्ड ‘टॉयलेट-एक प्रेम कथा’ को गया है। इसमें ‘गोरी तू लट्ठ मार’ गाने की कोरियॉग्रफी के लिए यह अवॉर्ड मिला है। इसकी कोरियॉग्रफी गणेश आचार्य ने की थी।बेस्ट बैकग्राउंट म्युजिक अवॉर्ड श्रीदेवी स्टारर फिल्म ‘मॉम’ को मिला है। मणि रत्नम की ‘कात्रु वेलियिदाई’ (Kaatru Veliyidai) के लिए एआर रहमान को बेस्ट म्युजिक डायरेक्टर अवॉर्ड मिला है।

नेशनल फिल्म अवार्ड कमिटी के चेयरमैन शेखर कपूर ने भारत की अलग-अलग भाषाओं की फिल्मों के लिए अवॉर्ड की घोषणा की।बता दें कि इस 10 सदस्यीय पैनल में एक्ट्रेस गौतमी ताडीमाला, डायरेक्टर पी शेषाद्रि, अनिरुद्ध रॉय चौधरी, रंजीत दास, राजेश मपुस्कर, स्क्रीनराइटर इम्तियाज हुसैन, लिरिसस्ट मेहबूब, त्रिपुरारी शर्मा और रूमी जाफी शामिल थे। ये पुरस्कार 3 मई को दिए जाएंगे।

65वें नेशनल फिल्म अवार्ड की पूरी लिस्ट

बेस्ट एक्टर- ऋद्धि सेन (नगर कीर्तन)
बेस्ट एक्ट्रेस- श्रीदेवी (मॉम)
बेस्ट सपोर्टिंग एक्ट्रेस- दिव्या दत्ता (इरादा)
दादा साहेब फाल्के- विनोद खन्ना
बेस्ट हिंदी फिल्म- न्यूटन
बेस्ट फिल्म- विलेज रॉकस्टार्स (असमिया भाषा)
इंटरटेनर फिल्म ऑफ द ईयर- बाहुबली (द कन्क्लूजन)
बेस्ट कोरियोग्राफर- गणेश आचार्य (‘गोरी तू लठ्ठ मार…’ गाने के लिए)
बेस्ट डायरेक्टर- जयराज
बेस्ट एक्शन डायरेक्शन अवार्ड- अब्बास अली मोगुल (बाहुबली- द कन्क्लूजन)
बेस्ट म्यूजिक डायरेक्टर- ए आर रहमान (‘कात्रु वेलियिदाई’ के लिए)
बेस्ट लिरिक्स- जे एम प्रहलाद
बेस्ट तेलगु फिल्म- गाजी
बेस्ट तमिल फिल्म- टू लेट
बेस्ट बंगाली फिल्म- मयूरक्षी
बेस्ट कन्नड़ फिल्म- हेब्बत रामाक्का
बेस्ट मलयालम फिल्म- थोंडीमुथलम दृक्शियम
बेस्ट उड़िया फिल्म- हेलो आर्सी
बेस्ट मराठी फिल्म- कच्चा लिंबू
बेस्ट गुजराती फिल्म- दह
बेस्ट असम फिल्म- इशू

By Shri Mi
Follow:
पत्रकारिता में 8 वर्षों से सक्रिय, इलेक्ट्रानिक से लेकर डिजिटल मीडिया तक का अनुभव, सीखने की लालसा के साथ राजनैतिक खबरों पर पैनी नजर
close