Chhattisgarh-69 मतदान केन्द्रो मे VVPAT से हुई मतगणना,कवर्धा विधानसभा से अकबर भाई को मिले सबसे ज्यादा वोट

Shri Mi
8 Min Read

रायपुर।छत्तीसगढ़ मे मंगलवार को मतगणना सम्पन्न हुई।मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी सुब्रत साहू  ने प्रेसवार्ता लेकर चुनाव संबंधी जानकारी दी।सीईओ ने बताया कि विधानसभा निर्वाचन-2018 हेतु समस्त 90 विधानसभा क्षेत्रों में 11 दिसम्बर 2018 को मतगणना शांतिपूर्ण ढंग से सम्पन्न हुई। भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार छत्तीसगढ़ में विधानसभा आम निर्वाचन-2018 में ईवीएम के साथ वीवीपैट का सभी विधानसभा क्षेत्रों में सफलतापूर्वक उपयोग किया गया। छत्तीसगढ़ निर्वाचन-2018 के लिए हुए 90 विधानसभा क्षेत्रों के परिणाम आ चुके हैं, जिसकी सूची इसके साथ संलग्न है। इसके अतिरिक्त इस निर्वाचन में पार्टीवार मतों के विभाजन का पाई चार्ट भी संलग्न है। मतगणना सभी जिलों में शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न हुई।  इसकी विशेषता यह भी रही कि किसी भी विधानसभा क्षेत्र में पुनर्गणना की स्थिति निर्मित नहीं हुई। मतगणना में इस बार वीवीपैट के मतों की गणना को शामिल किया गया था। इसकी गणना की प्रक्रिया के कारण पूरी मतगणना और सफल उम्मीदवारों की घोषणा में देरी हुई। कुछ स्थानों पर इस कारण आज 12 दिसंबर की सुबह तक प्रक्रिया चलती रही।

सीईओ ने बताया कि इस बार मतगणना स्थल में भी विशेष इंतजाम कर उन्हें अधिक सुविधाजनक बनाया गया था। मतगणना की जानकारी प्रदान करने भारत निर्वाचन आयोग द्वारा दो वेबसाइट बनाई गई थी जिसमें पल-पल अपडेट दिया जा रहा था, वहीं राजधानी में मरीन ड्राइव तेलीबांधा, राजकुमार कॉलेज के समीप अनुपम गार्डन, पड़ाव चैक गुढ़ियारी और शारदा चौक में मतगणना की पल-पल की जानकारी देने के लिये बड़े एलईडी स्क्रीन लगाये गये थे। 

विधानसभा निर्वाचन-2018 में 14,730 सेवा मतदाता पंजीकृत थे।  इन्हें इलेक्ट्रानिक माध्यम से डाक मतपत्र (ETPBS) भेजे गये। विधानसभा निर्वाचन-2013 में 6,024 सेवा मतदाता पंजीकृत थे जिन्हें डाक मतपत्र भेजे गये। 

सुब्रत साहू ने बताया कि विधानसभा निर्वाचन-2018 में निर्वाचन/मतदान कार्य में संलग्न 88,703 कार्मिकों को डाक मतपत्र और 4,441 को निर्वाचन कर्तव्य प्रमाण पत्र जारी किये गये। कार्मिकों को जारी किये गये 88,703 डाक मतपत्रों में से 66,210 वापस प्राप्त हुये। विधानसभा निर्वाचन 2013 में 70,397 कार्मिकों को डाक मतपत्र जारी किये गये थे जिनमें से 28,824 वापस प्राप्त हुये थे।  इस तरह से इस बार के निर्वाचन में 37,386 डाक मतपत्र अधिक प्राप्त हुये । 

विधानसभा निर्वाचन-2018 शांतिपूर्ण, स्वतंत्र, निष्पक्ष, पारदर्शी  निर्वाचन के लिए स्मरण रखा जाएगा. पूरे प्रदेश में किसी भी मतदान केन्द्र में पुनर्मतदान नहीं होना हमारे पूरे प्रदेश के लिए बड़ी सफलता है। यह निर्वाचन अपने सार्थक प्रयोग और अभिनव प्रयासों के लिए भी याद किया जाएगा। आचार संहिता उल्लंघन की शिकायत आम लोगों से सीधे प्राप्त करने के लिए सी-विजिल एप का प्रयोग, निर्वाचन दल की मानिटरिंग के लिए सी-टॉप्स एप, संगवारी मतदान केन्द्र, आदर्श मतदान केन्द्र, सेल्फी जोन का प्रयास, मतदान केन्द्र से वेब-कॉस्टिंग जैसे प्रयास निर्वाचन की प्रक्रिया को अधिक पारदर्शी, व्यापक और मतदाताओं में उत्साह पैदा करने वाला साबित हुआ। 

सीईओ ने इस सफल निर्वाचन प्रकिया के लिए उन सभी लोगों का धन्यवाद करना चाहता हूँ जिन्होंने निर्वाचन के इस महापर्व को सफल बनाने में अपनी सहभागिता दी।  सबसे पहले प्रदेश के वे आम मतदाता धन्यवाद के पात्र हंै जिन्होंने बढ़-चढ़कर मतदान किया।  नक्सल प्रभावित क्षेत्र में नक्सली धमकियों के बावजूद लोगों ने बड़े उत्साह से मतदान किया और लोकतांत्रिक व्यवस्था को मजबूत किया। मैं सुरक्षा बलों के सभी जवानों, पुलिस प्रशासन के सभी अंगों का जिन्होंने तमाम प्रतिकूल परिस्थितियों के बावजूद स्वतंत्र मतदान कराने में अहम भूमिका निभाई। सभी जिला तथा राज्य स्तर के जिला निर्वाचन अधिकारियों, अन्य प्रशासनिक अधिकारियों -कर्मचारियों , सभी राजनीतिक दलों के सदस्यों और विशेषकर मीडिया के सभी साथियों का आभार व्यक्त करता हूँ, जिन्होंने दिन-रात मेहनत कर विधानसभा आम निर्वाचन को सफल बनाया।90 विधानसभा क्षेत्र में मतगणना हेतु 5184 गणनाकर्मी एवं 1500 माईक्रोआॅब्जर्वर नियुक्त किये गये थे।

सीईओ ने बताया कि विधानसभा निर्वाचन-2018 में छत्तीसगढ़ राज्य के 90 विधानसभाओं के लिये कुल 1,269 प्रत्याशी थे। इनमें 1,136 पुरूष, 131 महिला एवं थर्ड जेंडर के 02 प्रत्याशियों ने हिस्सा लिया।विधानसभा निर्वाचन-2018 में सबसे पहले सीतापुर विधानसभा क्षेत्र का और सबसे आखिरी में तखतपुर विधानसभा क्षेत्र का परिणाम घोषित किया गया।

सबसे अधिक मतों के अंतर 59,284 से कवर्धा विधानसभा क्षेत्र से इंडियन नेशनल कांग्रेस के श्री अकबर भाई विजयी हुये हैं। उन्हें कुल 1,36,320 मत प्राप्त हुये।  उनके निकटतम प्रतिद्वंदी भारतीय जनता पार्टी श्री अशोक साहू को कुल 77,036 मत प्राप्त हुये।  श्री अकबर भाई इस विधानसभा निर्वाचन में सबसे अधिक मत प्राप्त करने वाले उम्मीद्वार भी हैं। सबसे कम मतों के अंतर 464 से धमतरी विधानसभा क्षेत्र से भारतीय जनता पार्टी की श्रीमती रंजना डीपेन्द्र साहू जीती। उन्हें कुल 63,198 मत प्राप्त हुये। उनके निकटतम प्रतिद्वंदी इंडियन नेशनल कांग्रेस के श्री गुरूमुख सिंह होरा को कुल 62,734 मत प्राप्त हुये। 

उन्होने बताया कि विधानसभा निर्वाचन-2018 में 13 महिला उम्मीद्वार निर्वाचित हुई हैं। निर्वाचित पुरूष उम्मीद्वारों की संख्या 77 है। निर्वाचित अभ्यर्थी एवं प्रथम रनर अप (दूसरे स्थान पर रहे) अभ्यर्थी की जानकारी सूची सहित संलग्न।विधानसभा निर्वाचन-2018 के प्रथम एवं द्वितीय चरण में बिना सीआरसी किये प्राप्त 56 मतदान केन्द्रों के ईवीएम मशीनों एवं मतगणना के दिन मतगणना हॉल में आरओ से प्राप्त रिपोर्ट के आधार पर 13 मतदान केन्द्रों की ईवीएम मशीन मतगणना के समय बिना सीआरसी किये प्राप्त हुये।  इस प्रकार 90 विधानसभा क्षेत्रों के कुल 69 मतदान केन्द्रों में वीवीपैट की पर्ची से भारत निर्वाचन आयोग के अनुमति मिलने पर मतगणना कराई गई।  इसके अतिरिक्त अन्य केन्द्रों के यूनिट जिसमें परिणाम प्राप्त नहीं हुये उनकी भी वीवीपैट के पर्ची की गणना की गई। 

अगले माह जनवरी 2019 में प्रदेश की फोटोयुक्त निर्वाचक नामावली का विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण कराया जायेगा।  इसमें 01 जनवरी 2019 को 18 वर्ष की उम्र पूरी कर रहे युवा अपना नाम निर्वाचक नामावली में जुड़वा सकंेगे। आयोग द्वारा जारी पुनरीक्षण कार्यक्रम के अनुसार 26 दिसम्बर 2018 को निर्वाचक नामावली के एकीकृत प्रारूप का  प्रकाशन किया जायेगा। 26 दिसम्बर 2018 से 25 जनवरी 2019 तक दावा और आपत्ति आमंत्रित किये जायेंगे। प्राप्त सभी दावों एवं आपत्तियों का निराकरण 11 फरवरी 2019 के पहले कर लिया जायेगा।  डाटाबेस अपडेट एवं पूरक नामावली का प्रकाशन 18 फरवरी 2019 के पहले किया जायेगा। अंतिम निर्वाचक नामावली का प्रकाशन 22 फरवरी 2019 को होगा। 

भारत निर्वाचन आयोग एवं मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी छत्तीसगढ़, रायपुर लोकतंत्र के इस महापर्व में शामिल सभी व्यक्ति जो प्रत्यक्ष एवं अप्रत्यक्ष रूप से शामिल हुये उनके प्रति धन्यवाद ज्ञापित करता है।

By Shri Mi
Follow:
पत्रकारिता में 8 वर्षों से सक्रिय, इलेक्ट्रानिक से लेकर डिजिटल मीडिया तक का अनुभव, सीखने की लालसा के साथ राजनैतिक खबरों पर पैनी नजर
close