7 नगरीय निकायों में 20 अगस्त को होंगे उप चुनाव

Shri Mi
3 Min Read

imagesरायपुर।प्रदेश के 7 नगरीय निकायों के 11 वार्डों में  उप चुनाव की तैयारियां शुरू हो गयी हैं। छत्तीसगढ़ राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा यहां उप चुनाव का कार्यक्रम जारी कर दिया गया है। इस उप चुनाव के  तहत 20 अगस्त 2016 को मतदान संपन्न कराया जायेगा। राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा जारी आदेश के अनुसार ,बस्तर जिले के नगर पालिक निगम जगदलपुर के वार्ड क्रमांक 11,बलरामपुर जिले की नगर पंचायत वाड्रफनगर के वार्ड क्रमांक 11  , गरियाबंद जिले की नगर पंचायत फिंगेश्वर के वार्ड क्रमांक 01,02 और 15 ,दुर्ग जिले की नगर पंचायत धमधा के वार्ड क्रमांक 11, बालोद जिले की नगर पंचायत चिखलाकसा के वार्ड क्रमांक 01,14 और 15 ,बेमेतरा की नगर पंचायत थान खम्हरिया के वार्ड क्रमांक 07 और कांकेर जिले की नगर पंचायत चारामा के वार्ड क्रमांक 05 में उप चुनाव कराया जाना है। इन नगरीय निकायों में पार्षद के पदों के लिए चुनाव होना है।

Join Our WhatsApp Group Join Now

                 छत्तीसगढ़ निर्वाचन आयोग द्वारा उपरोक्त सभी नगरीय निकायों के सम्बंधित जिला कलेक्टरों जिला निर्वाचन अधिकारी (स्थानीय चुनाव )को आवश्यक दिशा निर्देश जारी कर दिए गए हैं .जिसके अनुसार 25 जुलाई 2016 को जिला निर्वाचन अधिकारी द्वारा निर्वाचन की सूचना और सीटों के आरक्षण के सम्बन्ध में सूचना का प्रकाशन किया जायेगा।इसी दिन रिटर्निंग ऑफिसर द्वारा मतदान केन्द्रों की सूची का प्रकाशन और नाम निर्देशन पत्र जमा करने की शुरुआत की जाएगी।

                  नाम निर्देशन पत्र जमा करने की अंतिम तिथि 01 अगस्त 2016 को दोपहर 3 बजे तक और रिटर्निंग ऑफिसर द्वारा नाम निर्देशन की संवीक्षा (जाँच ) की तिथि 02 अगस्त 2016 को सुबह 10 बजे से की जाएगी।नाम वापसी की अंतिम तिथि 04 अगस्त 2016 को अपरान्ह 3 बजे तक और नाम वापसी के बाद रिटर्निंग ऑफिसर द्वारा निर्वाचन लड़ने वाले अभ्यर्थियों की सूची  तैयार की जाएगी। 20 अगस्त 2016 को बलरामपुर ,दुर्ग ,बालोद,बेमेतरा,गरियाबंद,और बस्तर जिले के नगरीय निकायों में  सुबह 8 बजे से अपरान्ह 3 बजे तक और कांकेर में सुबह 7 बजे से शाम 5 बजे तक मतदान होगा।23 अगस्त 2016 को सुबह 9 बजे से मतों की गणना प्रारंभ की जाएगी और इसके बाद रिटर्निंग ऑफिसर द्वारा परिणामों की घोषणा की जाएगी .

By Shri Mi
Follow:
पत्रकारिता में 8 वर्षों से सक्रिय, इलेक्ट्रानिक से लेकर डिजिटल मीडिया तक का अनुभव, सीखने की लालसा के साथ राजनैतिक खबरों पर पैनी नजर
close