7 मोटरसायकल..4 मोबाईल..4 आरोपी गिरफ्तार ..अलग-अलग ठिकानों से पकड़ाए बाइक चोर

BHASKAR MISHRA
4 Min Read

बिलासपुर—पुलिस टीम ने अलग अलग ठिकानों से मोटरसायकल चोरों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों के पास से पुलिस ने 7 मोटरसायकल समेत 4 मोबाइल जब्त किया है। बरामद मोटरसायकल और मोबाइल की कीमत करीब साढ़े चार लाख रूपयों से अधिक है। इसमें एक मोटरसायकल की कीमत करीब 1 लाख रूपयों से अधिक बताया जा रहा है। पकड़े गए सभी आरोपी सरकन्डा और तोरवा थाना के रहने वाले हैं।

Join Our WhatsApp Group Join Now

                           एडिश्नल एसपी उमेश कश्यप ने खुलासा किया कि शहर के अलग थाना क्षेत्रों में मोटरसायकल और मोबाईल चोरी करने के आरोप में चार आरोपियों को धर दबोचा गया है। उमेश कश्यप ने बताया कि सरकन्डा थाना को जानकारी मिली कि कुछ लोग चोरी की मोबाईल और मोटरसायकल बेचने की फिराक में ग्राहक की तलाश कर रहे हैं। जानकारी मिलने के बाद तत्काल अलग अलग टीम को तैयार किया गया। थाना क्षेत्र के अलग अलग ठिकानों पर पुलिस ने धावा बोलकर चार लोगों को हिरास्त में लिया। आरोपियों के कब्जे से कुल सात मोटरसायकल और चार मोबाइल जब्त किया गया। 

          एडिश्नल एसपी ग्रामीण ने बताया कि कुल साढ़े चार लाख कीमती समान में अकेले एक यामहा मोटरसायकल की कीमत एक लाख रूपयों से अधिक है। यामहा मोटरसायकल को को शनी ऊर्फ विकास सूर्यवंशी, लखन सूर्यवंशी और अनिल सूर्यवंशी ने राजकिशोर नगर से पार किया था। मामले की शिकायत सरकन्डा थाना में प्रार्थी विकास क्षत्री ने सरकन्डा थाना  में दर्ज कराया है। आरोपी शनी और लखन सूर्यवंशी के कब्जे से यामहा मोटरसायकल समेत चोरी की चार मोबाइल को जब्त किया गया। मोबाइल जब्ती के बाद मालिक की पतासाजी की जा रही है ।

                    इसके अलावा पुलिस टीम को जानकारी मिली कि चिंगराजपारा सरकन्डा निवासी संतोष साहू भी मोटरसाकल बिक्री को लेकर ग्राहक की तलाश कर रहा है। घेराबन्दी कर आरोपी को पकड़ा गया। पूछताछ के दौरान संतोष ने बताय कि 15 दिन पहले ड्रीम होण्डा को सिम्स अस्पताल से पार किया है। पूछताछ के दौरान आरोपी ने चोरी की चार अन्य मोटरसायकलों को अलग अलग स्थानों में छिपाना बताया। संतोष साहू से पुलिस ने कुल 5 मोटरसायकल को जब्त किया। आरोपी संतोष साहू पहले भी मोटरसायकल चोरी के अलावा दुकान में चोरी के आरोप में जेल जा चुका है।     

             उमेश कश्यप ने बताया कि डबरीपारा सरकन्डा से पृथ्वी चौहान को चोरी की मोटरसायकल बेचने के फिराक में घूमते हुए पकड़ा गया। आरोपी ने बताया कि मोटरसायकल को शनिमंदिर राजकिशोर से चार दिन पहले चुराया है। 

             सभी चारो आरोपिोयं को विभिन्न धाराओं के तहत गिरफ्तार कर न्यायालय के हवाले किया गया है। पकड़े गए आरोपियों का एक साथी अनिल सूर्ववंशी फरार है। जल्दी आरोपी को पकड़ लिया जाएगा।

                      पकडे गए आरोपियों का नाम शनी ऊर्फ मयंक सूर्यवंशी निवासी चिंगराजपारा, लखन सूर्यवंशी निवासी चिंगराजपारा,संतोष साहू निवासी बहतराई और पृथ्वी चौहान निवासी बापू नगर तोरवा है।

close