जिले के 7 स्काउट्स एवं गाइड्स शिक्षकों का पंजाब और हिमाचल प्रदेश में हाईक कार्यक्रम के लिए हुआ चयन

Join WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

जशपुर नगर/भारत स्काउट्स एवं गाइड्स छत्तीसगढ़ राज्य मुख्यालय रायपुर द्वारा 23 से 30 मई 2023 तक पंजाब, हिमाचल प्रदेश में हाईक कार्यक्रम आयोजित किया जा रहा है इसमें जिले भर के 7 शिक्षक शामिल हो रहे है

अमृतसर,जलियांवाला बाग, स्वर्ण मंदिर ,अटारी बाधा बॉर्डर , मनाली,हिडिम्बा मंदिर ,माल रोड , रोहतांग पास,किरीधपुर साहेब गुरुद्वारा में हाईक कार्यक्रम आयोजित किया जा रहा है

जिला शिक्षा अधिकारी एन. के. सिन्हा जिला मुख्य आयुक्त हरिप्रसाद साय, जिला आयुक्त गाइड सरोज खलखो ,जिला सचिव कल्पना टोप्पो संयुक्त सचिव सरीन राज ,जिला संगठन आयुक्त स्काउट टुमनू गोसाई एवं जिला संगठन आयुक्त गाइड प्रीति सुधा किस्पोट्टा के द्वारा हाईक में सम्मिलित सभी स्काउटर गाइडर को शुभकामनाएं दी है ।

इस कार्यक्रम में सभी स्काउटर गाइडर हाईक के उद्देश्य प्राकृतिक , धामिंक, ऐतिहासिक महत्वों को समझकर जिले के सभी स्काउट्स एवं गाइड्स को हाईक के गुर सिखाएंगे

जिले के स्काउटर हेमंत कुमार पैंकरा, राजकुमार पैंकरा,गाइडर प्रीति सुधा किस्पोट्टा,कु वंदना पैंकरा ,कु दुर्गेश्वरी पैंकरा,कु प्रियांशी कुजूर ,कु जयकृति मिंज को इस हाईक के लिए राज्य से चयनित किया गया है सभी स्काटर गाइडर हाईक की जानकारी लेते हुए जिले के स्काउट्स एवं गाइड्स को लाभान्वित करेंगे.

हाउसिंग बोर्ड के मकानों की खरीदी में 15 से 20% की छूट, इन स्थानों पर खाली हैं मकान
READ