72 घंटे बाद भी नहीं पकड़ाया हत्यारा..टीआई ने कहा भीड़ की गलती, ग्रामीणों ने की थानेदार बदलने की मांग

BHASKAR MISHRA
5 Min Read

KONIबिलासपुर— दो दिन बीत गए लेकिन रमतला दोहरे हत्याकाण्ड का आरोपी अभी तक नहीं पकड़ाया है। अब थानेदार का कहना है कि यदि ग्रामीणों ने पुलिस को नहीं घेरा होता तो आरोपी अब तक जेल पहुंच चुका होता। लेकिन थानेदार ने अभी तक नहीं बताया कि खबर मिलने के बाद मौके पर पहुंचने में आठ घंटे क्यों लग गए। यदि मौके पर पुलिस पहुंच गयी होती तो मां और बेटी हो सकती थीं कि जिंदा बच जाती। थानेदार के पास इस बात का भी जवाब नहीं है कि दो दिन पहले हत्यारे दामाद की शिकायत करने पहुंची मां बेटी को डांटकर क्यों भगा दिया।

Join Our WhatsApp Group Join Now

                दो दिन बीत जाने के बाद भी रमतला दोहरे मर्डर के आरोपी को पुलिस नहीं पकड़ पायी है। यद्यपि पुलिस भी परेशान है। लेकिन अब सारा आरोप ग्रामीणों पर मढ़ा जा रहा है। थानेदार शुक्ला का कहना है कि घटना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस को ग्रामीणों ने घेर लिया। जिसके चलते आरोपी बचने में कामयाब हो रहा है। यदि पुलिस को ग्रामीणों ने रोका नहीं होता तो शायद आरोपी अब तक जेल के अन्दर होता।

                                  फिलहाल इस मामले में थानेदार शुक्ला के पास जवाब नहीं है कि दो दिन पहले मां बेटी की शिकायत को दर्ज क्यों नहीं किया गया। यदि शिकायत को दर्ज कर लिया जाता तो मां बेटी की हत्या नहीं होती। यही कारण है कि हत्यारा का भाव बढ़ गया। दो दिन बाद रात्रि सासा और साली को मौत के घाट उतार दिया। मामले में जब ग्रामीणों ने घटना के बाद जब जानकारी दी तो पुलिस ने दस मिनट का रास्ता सात घंटे में पूरा किया। यह जानते हुए भी रमतला कोनी थाने से मात्र दस मिनट के रास्ते में है।

                                             दो दिन बाद भी ग्रामीणों का अभी भी स्थानीय थानेदार के खिलाफ गुस्सा शांत नहीं हुआ है। इधर थानेदार ने पुलिस को घेरे जाने का आरोप लगाकर ग्रामीणों को फिर नाराज कर दिया है।

छापा मारने से पहले हो जाता है फरार

                     मामले में कोनी थानेदार शुक्ला ने बताया कि यदि ग्रामीणों पुलिस का घेराव नहीं किया होता तो अब तक सास और साली के हत्या का आरोपी रमेश साहू जेल में होता। फिलहाल आरोपी के छिपने के संभावित ठिकानों पर छापा मारा जा रहा है। पुलिस टीम के पहुंचने से थोड़ी देर पहले छिपने के ठिकानों से रमेश साहू फरार हो रहा है। लेकिन उसे जल्द ही पकड़ लिया जाएगा। हत्या के आरोपी को जल्द ही पकड़ लिया जाएगा। आरोपी को पकड़ते ही सबको जानकारी भी देंगे।

ग्रामीणों ने लगाया थानेदार पर लापरवाही का आरोप

                कोनी रमतला समेत आसपास के पुलिस से परेशान कुछ ग्रामीणों ने बताया कि कोनी पुलिस ने शिकायत को लेकर कभी भी गंभीरता नहीं दिखाई दी है। चार दिन पहले जब मां बेटी ने जमाई के खिलाफ शिकायत की तो उसे डांटफटकार के थाने से भगा दिया गया। दो दिन बाद उसी कुल्हाड़ी से जमाई ने दोनों को मौत के घाट उतार दिया। इसी तरह पिछले महीने अपहरण के एक मामले में छोटी कोनी निवासी एक युवक ने टीआई की प्रताड़ना से परेशान होकर फिनायल पी लिया। बयान लेने जब टीआई शुक्ला पहुंचे तो युवक ने चीख चीखकर बोला कि इनके प्रताड़ना गाली गलौच से परेशान होकर आत्महत्या की कोशिश की है। इन्होने मुझे बरबाद कर दिया। यद्यपि टीआई शुक्ला ने आरोप को एक सिरे से नकार दिया। लेकिन पुलिस प्रशासन में इस बात को लेकर जमकर चर्चा हुई। इतना ही नहीं कुछ महीने पहले कार और बाइक एक्सीडेन्ट में गरीब परिवार के दो युवक घायल हो गए। बाद में एक ने अस्पताल में दम तोड़ दिया। युवक की मां ने कार वालों के खिलाफ रिपोर्ट लिखाने की मिन्नते करती रही। बावजूद इसके उसके रिपोर्ट को दर्ज नहीं किया गया। गवाहों को या तो बरगला कर लौटा दिया गया या फिर डांट डपटकर मुंह कर दिया गया।

close