अस्पताल बन रहे कोरोना हॉट स्पॉट, 72 और डॉक्टर हुए संक्रमित

Shri Mi
2 Min Read

देश में कोरोना मामलों में वृद्धि देखी जा रही है। माना जा रहा है कि अब इस महामारी की तीसरी लहर शुरू हो चुकी है। बता दें कि 3 जनवरी सोमवार को देशभर में कोरोना के कुल 33,750 नए मामले दर्ज़ किए गए। वहीं वायरस के नए वेरिएंट ओमिक्रोन के 1700 मामले पाये गये। ये मामले 23 राज्यों और केन्द्र शासित प्रदेशों में सामने आए।बता दें कि मंगलवार को दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल कोरोना संक्रमित पाये गए हैं। बता दें कि पिछले कुछ दिनों से सीएम केजरीवाल पंजाब और उत्तराखंड में इन दिनों आम आदमी पार्टी के लिए चुनाव प्रचार कर रहे हैं। सोमवार को केजरीवाल ने देहरादून में रैली की थी। इस दौरान उन्होंने मास्क नहीं पहना था।

Join Our WhatsApp Group Join Now

बिहार में एनएमसीएच के चिकित्सा अधीक्षक डॉ बिनोद कुमार सिंह ने सोमवार को कहा, “पटना में नालंदा मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल (एनएमसीएच) के 72 और डॉक्टरों ने सीओवीआईडी ​​​​-19 के लिए सकारात्मक परीक्षण किया है।

कुछ इस तरह बढ़े दिल्ली में कोरोना के मामले

29 दिसंबर को 923 केस
30 दिसंबर को 1313 केस
31 दिसंबर को 1796 केस
1 जनवरी को 2796 केस
2 जनवरी को 3194 केस
3 जनवरी को 4099 केस

दिल्ली में आज डीडीएमए की बैठक

दिल्ली में कोरोना के मामले बढ़ने से हालात बिगड़ते जा रहे हैं। इस बीच कोविड सिचुएशन को लेकर आज सुबह 11 बजे डीडीएमए की बैठक होगी। इसमें कोरोना के चलते बने वर्तमान हालात पर मंथन किया जाएगा।

Share This Article
By Shri Mi
Follow:
पत्रकारिता में 8 वर्षों से सक्रिय, इलेक्ट्रानिक से लेकर डिजिटल मीडिया तक का अनुभव, सीखने की लालसा के साथ राजनैतिक खबरों पर पैनी नजर
close