74 वां स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर बलरामपुर में संसदीय सचिव ने किया ध्वजारोहण

Chief Editor
3 Min Read

रामानुजगंज(पृथ्वीलाल केशरी)जिला मुख्यालय बलरामपुर में 74 वां स्वतंत्रता दिवस के मुख्य समारोह में छत्तीसगढ़ शासन वाणिज्यिक कर आबकारी,वाणिज्य एवं उद्योग विभाग के संसदीय सचिव एवं विधायक कुनकुरी यू.ड.मिंज ने ध्वजारोहण कर राष्ट्रगान के धुन के साथ राष्ट्रीय ध्वज कि सलामी लेते हुए उन्होंने मुख्यमंत्री भूपेश बघेल का प्रदेष की जनता के नाम प्रेषित संदेष का वाचन किया।इस वर्ष कोविड-19 के संक्रमण को ध्यान में रखते हुए शासन से प्राप्त दिशा-निर्देशानुसार सोशल एवं फिजिकल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए, संसदीय सचिव ने प्रातः 09 बजे समारोह स्थल पर ध्वजारोहण करते हुए सलामी ली। मुख्यमंत्री संदेष का वाचन कर शांति के प्रतीक श्वेत कपोत और खुशहाली के प्रतीक रंग-बिरंगे गुब्बारे आकाष में छोड़े गये।

Join Our WhatsApp Group Join Now

कार्यक्रम के अंतिम कड़ी में कलेक्ट श्याम धावड़े एवं पुलिस अधीक्षक रामकृष्ण साहू द्वारा मुख्य अतिथि यू.डी.मिंज को स्मृति चिन्ह भेंट किया गया। इस अवसर पर छत्तीसगढ़ सशस्त्र बल रामानुजगंज के सेनानी डी.आर.आंचला,अपर कलेक्टर विजय कुमार कुजूर,अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक प्रशांत एसडीएम अजय किशोर लकड़ा जनपद पंचायत बलरामपुर के अध्यक्ष विनय पैकरा, उपाध्यक्ष भानूप्रताप दीक्षित,क्षेत्र के निर्वाचित जनप्रतिनिधि,गणमान्य नागरिक सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी-कर्मचारी, नागरिकगण मौजूद थे।

कोरोना वाॅरियर्स को मिला सम्मान

कार्यक्रम के मुख्य अतिथि संसदीय सचिव यू.डी. मिंज ने कोविड-19 संक्रमण के रोकथाम में अहम भूमिका निभाने वाले कोरोना वाॅरियर्स को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। जिसमें स्वास्थ्य विभाग के खण्ड चिकित्सा अधिकारी रामानुजगंज डाॅ.कैलाश कैवत्र्य,चिकित्सा अधिकारी डाॅ.शशांक गुप्ता, डाॅ. विमल नायक, स्टाॅफ नर्स प्रियंका गुप्ता, सहोदरा साहू, वार्ड ब्वाय सुनिल कुमार, राकेश कुमार सहित कुल 84 अधिकारी/कर्मचारी, पुलिस विभाग के आरक्षक कैलाश कुमार यादव,पंकज पोर्ते सहित कुल 43,नगर पालिका परिषद् बलरामपुर के सफाई सुपरवाईजर भोला कुशवाहा,स्वच्छता कमांडो बालरूप टोप्पो,सफाईकर्मी देवनारायण तिर्की, नगर पंचायत रामानुजगंज के सहायक राजस्व निरीक्षक अजय गुप्ता, सफाई दरोगा बेचू प्रजापति,सफाई कामगार लखन राम, लोहरा राम सहित कुल 19, अनुविभागीय अधिकारी राजस्व बलरामपुर के पंचायत इंस्पेक्टर चण्डीकेश्वर सिंह,सहायक विकासखण्ड शिक्षा अधिकारी गौरव गुप्ता,प्रधान आरक्षक चन्द्र कुमार राजपूत,जिला पंचायत के डीपीएम सिमेन्द्र सिंह,जनपद पंचायत रामचन्द्रपुर के सहायक आंतरिक लेखा परीक्षण एवं करारोपण अधिकारी सुरेश कुमार सिंह, सहायक विकास विस्तार अधिकारी सियाराम यादव सहित कुल 05,जनपद पंचायत राजपुर के सहायक ग्रेड 02 श्याम लाल गुप्ता,सचिव रामप्रसाद,शंकरगढ़ के मण्डल संयोजक इन्द्रजीत भगत,डाटा इंट्री आपरेटर नीलू राम, बिजेन्द्र यादव,अनुविभागीय अधिकारी लोक निर्माण विभाग(वि./यां.) बलरामपुर के उप अभियंता खुशी राम नायक तथा वायरमैन सुनील कुमार को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया।

close