75 कोरोना संक्रमितो की पुष्टि,एक्टिव केस अब 659,शिक्षक नेता समेत 70 वर्षीय बुजुर्ग की रिपोर्ट पॉज़िटिव

Chief Editor
2 Min Read

सूरजपुर-जिले में गुरुवार को भी कोरोना महामारी की बादशाहत बरकार रही है। कोविड 19 ने फिर से जिले के ग्रामीण क्षेत्रो में अपना डंका पीटा है। 75 कोरोना संक्रमित के साथ सूरजपुर के कोरोना एक्टिव मरीजों की संख्या 659 हो गई है ! जिले में अब तक 2457 मरीज पाये गए है सरकारी आंकड़ों की माने तो जिले 659 एक्टिव कोरोना संक्रमितों मरीजों में 523 होम आइसोलेशन में है.अधिकांश मरीज अस्पतालों से दूरी बनाए हुए ह!गुरुवार को शहरी इलाकों में पाए 24 कोरोना पॉजिटिव मे 17 मरीज सूरजपुर के शहरी क्षेत्रों से पाए गए है! जिसमे जिला पंचायत सूरजपुर से 3 कोरोना के संदिग्ध मिलने की सुचना है ,इसके अलावा ब्लॉक कार्यलाय को भी संक्रमण की जद में बताया गया है, पुराना बजार पारा के साथ ही नया पारा में एक पुरुष व् वकील कालोनी में एक महिला संक्रमित पाई गई है! शहर के भैयाथान रोड के इलाके में भी कोरोना का मरीज पाया गया है ।

सूरजपुर के ग्रामीण क्षेत्रों में 13 मरीज पाए गए है जिसमे सबसे अधिक बिश्रामपुर रेल्वे स्टेशन के करीब कुंज नगर से पाए गए है जिसमे एक ही परिवार के कई लोग संक्रमण की जद में है !
प्रदेश के शिक्षा मंत्री के निवास क्षेत्र प्रतापपुर के ग्रामीण क्षेत्रों में कोविड 19 की पकड़ मजबूत होती दिखाई दे रही है। यहाँ से 12 पॉजिटिव पाए गए जिसमे दो कम्युनिटी हेल्थ सेंटर प्रतापपुर से संबंध रखते है!

ग्रामीण क्षेत्र में हॉट स्पॉट बनने से लॉक डाउन की मार झेल रहे रामानुजनगर में शिक्षक परिवार के लिए गुरुवार का दिन अच्छी खबर नही लाया यहां से एक लोकप्रिय शिक्षक नेता कोरोना पॉजिटिव पाया गया है। यही 70 साल के बुजुर्ग सहित दो वर्ष के बच्चे के कोरोना पॉजिटिव पाए जाने से स्थिति चिंता जनक हो गई है चांदनी चौक में स्थिति जस की तस है । बुधवार की तरह गुरुवार को भी यहाँ गुरुवार को 12 कोरोना पीड़ित मिले है ! रामानुजनगर स्थित हॉस्पिटल कालोनी से तीन संक्रमित पाये गए है।

close