नारायणपुर- पूरे हर्षोल्लास से मनाई गई स्वतंत्रता दिवस की 75वीं वर्षगांठ

Shri Mi
2 Min Read

नारायणपुर/ राष्ट्रीय पर्व स्वतंत्रता दिवस के 75 वीं वर्षगांठ नारायणपुर जिले में पूरे हर्षोल्लास के साथ मनाई गई। हर बार की तरह इस बार भी जिला मुख्यालय में मुख्य समारोह शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय स्थित खेल परिसर में आयोजित किया गया। इस कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि संसदीय सचिव, राजस्व एवं आपदा प्रबंधन, पुनर्वास, वाणिज्यिक कर (पंजीयन एवं मुद्रांक) श्री इन्द्रशाह मण्डावी ने सुबह नौ बजे ध्वजारोहण किया। कार्यक्रम में राष्ट्रगान गाया गया। मुख्य अतिथि ने पुलिस अधीक्षक श्री सदानन्द कुमार और मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत श्री देवेश ध्रुव के साथ परेड का निरीक्षण करने के बाद प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल का आम जनता के नाम संदेश का वाचन किया। साथ ही एकता और अखंडता का संदेश देते रंग-बिरंगे गुब्बारे नील गगन पर छोड़े गए। इसके साथ ही हर्ष फायर हुआ।

Join Our WhatsApp Group Join Now

कार्यक्रम के दौरान लगातार बारिश में भी परेड में शामिल प्लाटूनों का हौसला कम नहीं हुआ। मुख्य समारोह में शहीदों के परिजनों को मुख्य अतिथि ने शॉल और श्रीफल देकर सम्मानित किया। मुख्य समारोह में जिले के विभिन्न क्षेत्रों में उत्कृष्ट कार्य करने वाले 72 लोगों को मुख्य अतिथि ने प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया ।
मुख्य समारोह में जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमति श्याम वती नेताम, नगर पालिका अध्यक्ष श्रीमति सुनीता मांझी, जिला पंचायत उपाध्यक्ष श्री देवनाथ उसेंडी के अलावा अन्य जनप्रतिनिधियों, जिले के अधिकारी-कर्मचारी , आमजन मौजूद रहे।

By Shri Mi
Follow:
पत्रकारिता में 8 वर्षों से सक्रिय, इलेक्ट्रानिक से लेकर डिजिटल मीडिया तक का अनुभव, सीखने की लालसा के साथ राजनैतिक खबरों पर पैनी नजर
close