Bilaspur स्टेशन पर फुट ओवरब्रिज का एक्सटैन्शन,29 को कई गाडियाँ होंगी प्रभावित

Shri Mi
1 Min Read
Indain Railway, Special Trains, Festival Month, Passengers, Indian Railways Irctcspecial, Trains,बिलासपुर।दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे(SECR) के बिलासपुर(Bilaspur) रेलवे स्टेशन(Railway Station) के हावडा एंड के फुट ओवर ब्रिज का विस्तार का कार्य किया जायेगा एवं प्लेटफार्म नं. 2-3 से उसी चैडाई के साथ प्लेटफार्म नं. 4-5 तक किया जा रहा है। यह कार्य 29 जनवरी को सुबह 08.00 बजे से 19.25 बजे तक, 11 घंटे 25 मिनट का रहेगा।जिसके कारण इसके फलस्वरूप कुछ यात्री गाड़ियों का परिचालन प्रभावित रहेगा।जिनमे रदद होने वाली गाडियों29 जनवरी को गाडी संख्या 68740/68739 बिलासपुर-पैंड्रारोड-बिलासपुर मेमू रद्द रहेगी।29 जनवरी को गाडी संख्या 68728/68719 बिलासपुर-रायपुर-बिलासपुर मेमू रद्द रहेगी।   सीजीवालडॉटकॉम के whatsapp ग्रुप से जुडने के लिए यहाँ क्लिक करे
इसके अलावा रास्ते में नियंत्रित की जाने वाली गाडियो मे 29 जनवरी को 12130 हावडा-पूणे आजाद हिंद एक्सप्रेस को झारसुगुडा एवं बिलासपुर के बीच 30 मिनट नियत्रित की जायेगी। 29 जनवरी को 12102 हावडा-कुर्ला सुपर डिलेक्स एक्सप्रेस को को झारसुगुडा एवं बिलासपुर के बीच 01 घंटे 10 मिनट नियत्रित की जायेगी। 29 जनवरी, 2019 को 13288 राजेन्द्रनगर-दुर्ग साउथ बिहार एक्सप्रेस को को झारसुगुडा एवं बिलासपुर के बीच 45 मिनट नियत्रित की जायेगी।
Share This Article
By Shri Mi
Follow:
पत्रकारिता में 8 वर्षों से सक्रिय, इलेक्ट्रानिक से लेकर डिजिटल मीडिया तक का अनुभव, सीखने की लालसा के साथ राजनैतिक खबरों पर पैनी नजर
close