7th Pay Commission: कोरोना संकट के बीच इन कर्मचारियों के वेतन में 40 फीसदी तक की कटौती

Chief Editor
3 Min Read

दिल्ली।7th Pay Commission: कोरोना संकट हर दिन के साथ लगातार बढ़ता जा रहा है। कोरोना संक्रमण के मामले 10 लाख के आंकड़े को पार कर चुके हैं। कोरोना संकट का प्रभाव सरकारी कर्मचारियों के वेतन पर पड़ रहा है। अब मध्यप्रदेश पर्यटन विकास निगम ने कर्मचारियों की सैलरी में कटौती का फैसला लिया है। वेतन कटौती इस महीने से लागू की जा रही है।कर्मचारियों की सैलरी में 15 से 40 प्रतिशत तक कटौती की जाएगी। कटौती की राशि का 2021-22 में भुगतान किया जाएगा। कर्मचारियों को यह पैसा 12 किस्तों में बिना ब्याज के ही दिया जाएगा।CGWALL NEWS के व्हाट्सएप ग्रुप से जुडने के लिए यहाँ क्लिक कीजिये और रहे देश प्रदेश की खबरों से अपडेट

Join Our WhatsApp Group Join Now

इंडियन एक्सप्रेस साइट के हिन्दी संस्करण मे छपी रिपोर्ट के अनुसार पर्यटन निगम के संचालक मंडल की बैठक में ये सुझाव सामने आए जिसके बाद इसपर मुहर लगा दी गई है। कर्मचारियों की सैलरी में यह कटौती एक जुलाई से 31 मार्च 2021 तक लागू रहेगी।रेगुलर कर्मचारियों के साथ-साथ आउटसोर्स कर्मचारयों पर भी कोरोना संकट का असर पड़ा है। सरकार ने तय किया है कि आउटसोर्स कर्मचारयों को 50 फीसदी भुगतान ही किया जाए। प्रबंध संचालक सोनिया मीना ने इसके आदेश जारी कर दिए। आउटसोर्स कर्मचारयों के वेतन में 50 फीसदी की कटौती के साथ ही उन्हें महीने सिर्फ 15 दिन ही काम करना होगा जबकि 15 दिन वह छुट्टी पर रहेंगे।

निगम प्रबंधन ने सैलरी कटौती और काम के दिनों में कटौती को लेकर तर्क भी साझा किया है। प्रबंधन के मुताबिक कोरोना संकट और फिर सोशल डिस्टेंसिंग के चलते होटल, रेस्तरां, बार आदि बंद रहें हैं जिसके वजह से बहुत कुछ प्रभावित हो रहा है। कई चीजों पर अब भी प्रतिबंध है इस लिहाज से ये फैसला करना समय की जरूरत थी।

मालूम हो कि कोरोना संकट के इस दौर में राज्य सरकार के कर्मचारियों की सैलरी और मंहगाई भत्तों पर ही नहीं बल्कि केंद्रीय कर्मचारियों के डीए पर भी कैंची चली है। केंद्र सरकार ने कर्मचारियों के लिए अगले डेढ़ वर्ष तक पुरानी दरों पर ही रोके रखने का फैसला लिया गया है। केंद्र की राह पर चलते हुए राज्य सरकारें भी यही फैसला ले रही हैं।

close