7th Pay Commission:DA बढोत्तरी के बाद कर्मचारियों व पेंशनर्स को एक और सौगात,सरकार ने लिया ये है फैसला,देखे आदेश

Shri Mi
2 Min Read

सीजीवालडॉटकॉम।7th Pay Commission: नोवल कोरोना (Coronavirus) संकट के बीच केंद्रीय कर्मचारियों के पक्ष में मोदी सरकार लगातार राहत भरे फैसले ले रही है। महंगाई भत्ते (DA) में बढ़ोत्तरी और वार्षिक प्रदर्शन मूल्यांकन रिपोर्ट (APAR) फाइल करने की अंतिम तारीख को 30 जून तक बढ़ाने के बाद अब सरकार ने सेंट्रल गवर्नमेंट हेल्थ स्कीम (CGHS) के तहत राहत दी है।सरकार ने इस बाबत ऑफिस आर्डर भी जारी कर दिया है।एक अप्रैल को यह आदेश जारी हुआ है, सीजीवालडॉटकॉम के व्हाट्सएप (NEWS) ग्रुप से जुडने के लिए यहाँ क्लिक कीजिये

Join Our WhatsApp Group Join Now

जारी आदेश अनुसार सरकार ने पेंशनर्स और 31 मार्च को रिटायर हुए कर्मचारियों के लिए सीजीएचएस कार्ड की वैलिडिटी को 30 अप्रैल तक के लिए बढ़ा दिया है।केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय (Ministry of Health and Family Welfare) ने एक नोटिफिकेशन जारी कर इस बात की सूचना दी है। नोटिफिकेशन के मुताबिक वे पेंशनर्स जो एनुएल बेसिस पर कार्ड का सब्सक्रिप्शन लेते हैं और जिनके कार्ड की वैलिडिटी 31 मार्च को समाप्त हो चुकी है वह अपने कार्ड का इस्तेमाल अब 30 अप्रैल तक कर सकते हैं।

वहीं वे कर्मचारी जो 31 मार्च को रिटायर हुए हैं और जिनका नाम पीपीओ में दर्ज नहीं अगर ई-मेल के जरिए उनका आवेदन मिलता है तो उनका मौजूदा CGHS कार्ड एक पेंशनर के कार्ड के तौर पर कनवर्ट हो जाएगा जिसकी वैलिडिटी 30 अप्रैल तक होगी।

By Shri Mi
Follow:
पत्रकारिता में 8 वर्षों से सक्रिय, इलेक्ट्रानिक से लेकर डिजिटल मीडिया तक का अनुभव, सीखने की लालसा के साथ राजनैतिक खबरों पर पैनी नजर
close