8 राज्यों ने महीने भर मे पास किया एसजीएसटी बिल

Shri Mi
2 Min Read

gst_file_marchनईदिल्ली।आठ राज्‍यों की विधानसभाओं ने एक माह से भी कम अवधि में राज्‍य वस्‍तु एवं सेवा कर (एसजीएसटी) अधिनियम को पारित कर दिया है। तेलंगाना की विधानसभा ने 09 अप्रैल 2017 को, बिहार विधानसभा ने 24 अप्रैल 2017 को, राजस्‍थान विधानसभा ने 26 अप्रैल 2017 को और झारखंड विधानसभा ने 27 अप्रैल, 2017 को राज्‍य जीएसटी विधेयक पारित कर दिया। इसी तरह छत्‍तीसगढ़ विधानसभा ने 28 अप्रैल 2017 को, उत्‍तराखंड विधानसभा ने 02 मई 2017 को और मध्‍य प्रदेश विधानसभा ने 03 मई 2017 को राज्‍य जीएसटी विधेयक पारित कर दिया। वहीं, हरियाणा विधानसभा ने आज अर्थात 04 मई 2017 को राज्‍य जीएसटी विधेयक पारित किया। इससे पहले जीएसटी परिषद ने 16 मार्च 2017 को हुई अपनी 12वीं बैठक में मॉडल राज्‍य जीएसटी (एसजीएसटी) विधेयक को मंजूरी दी थी।

Join Our WhatsApp Group Join Now

                               शेष राज्‍यों/ केन्‍द्र शासित प्रदेशों (विधानसभा वाले केन्‍द्र शासित प्रदेश) की विधानसभाओं ने इस महीने की समाप्ति से पहले अपने यहां राज्‍य जीएसटी विधेयक को पारित कर दिये जाने की संभावना है। केवल एक या दो राज्‍यों की विधानसभाओं द्वारा अपने यहां राज्‍य जीएसटी विधेयक को अगले महीने के शुरू में पास किये जाने की संभावना है।

                                जीएसटी परिषद की अगली बैठक 18 एवं 19 मई, 2017 को जम्‍मू-कश्‍मीर के श्रीनगर में होगी। केन्‍द्र सरकार ने पहले ही यह जानकारी दे दी है कि जीएसटी को 01 जुलाई, 2017 से लागू किया जाएगा।

By Shri Mi
Follow:
पत्रकारिता में 8 वर्षों से सक्रिय, इलेक्ट्रानिक से लेकर डिजिटल मीडिया तक का अनुभव, सीखने की लालसा के साथ राजनैतिक खबरों पर पैनी नजर
close