8 साल से कम सेवा वाले शिक्षाकर्मियों को नहीं मिला वेतन,बढ़ रही नाराजगी,अधिकारी दे रहे कोरा आश्वासन

Shri Mi
2 Min Read

गुरूर (बालोद)।छ ग पंचायत न नि शिक्षक संघ, ब्लॉक गुरुर के पदाधिकारियों द्वारा बीईओ कार्यालय एवम जनपद पंचायत कार्यालय के सम्बंधित अधिकारी-कर्मचारियों से नियमित मुलाकात एवम चर्चा के बाद भी गुरुर ब्लॉक में अभी भी स्कूल शिक्षा,RMSA,सर्व शिक्षा अभियान के अंतर्गत कार्यरत एवम शिक्षा विभाग में संविलियन से वंचित शिक्षक पं संवर्ग के वेतन भुगतान नही हो पाया है ।इसी प्रकार महीनों की कांटी अंशदायी पेंशन कटौती की राशि ( सीपीएस राशि) जनपद कार्यालय जमा है, ,उसे आज तक प्रान खाते जमा नही किया गया है।

Join Our WhatsApp Group Join Now

सीईओ-बीईओ , गुरुर ने मुलाकात के दौरान आबंटन होने पर समय पर वेतन भुगतान का आश्वासन देते रहे है। किन्तु अब तक कोरे आश्वासन ही सिद्ध हुई है।स्कूल शिक्षा का बिल गत शुक्रवार को ही कोषालय में जमा हो चुका था किंतु अब तक माह जुलाई का वेतन भुगतान नही हो पाया है।

CM की घोषणा व प्रशासनिक आदेश व आबंटन होने बावजूद आज पर्यंत जुलाई 2018 का वेतन भुगतान नही किया गया ,जबकि अन्य ब्लाकों में पिछले सप्ताह ही वेतन भुगतान हो गया है,।इससे शिक्षाकर्मियों में अधिकारियो की उदासीनता से काफी नाराजगी है।गुरूर सहित जिले के अन्य सभी विकास खंडो मे लंबित वेतन भुगतान व सभी प्रकार के एरियर्स सहित अन्य समस्याओं के शीघ्र निराकरण की मांग जिला संचालक दिलीप साहू, प्रांतीय सह संचालक प्रदीप साहू, ब्लॉक संचालक सूरज गोपाल गंगबेर,जिला प्रतिनिधि नीता बघेल,सरिता देवान,हरिश साहू, रामसिंह ठाकुर,महेंद्र चौधरी,नरेंद्र साहू, हेमन्त हिरवानी,जगतराम साहू, वीरेंद्र देवांगन,रिखी राम ध्रुव,भूपेंद्र पांडेय,गिरधर साहू, गुलाब नेताम,निर्मला रायपुरिया,चित्ररेखा नागवंशी,विजय साहू, तुकाराम साहू,युवराज गन्धर्व,महेश्वर राजपूत,रोमन साहू सहित सभी पदाधिकारियो ने की है ।

By Shri Mi
Follow:
पत्रकारिता में 8 वर्षों से सक्रिय, इलेक्ट्रानिक से लेकर डिजिटल मीडिया तक का अनुभव, सीखने की लालसा के साथ राजनैतिक खबरों पर पैनी नजर
close