जहरीली शराब पीने से 8 लोगों की मौत, दिवाली के दिन गांव में मौत के बाद पसरा मातम

Shri Mi
3 Min Read

पटना।बिहार के बेतिया (Bettiah) में जहरीली शराब (Poisoned alcohol) ने दिवाली पर कहर बरपा दिया है. यहां जहरीली शराब पीने से 8 लोगों की मौत हो गई है. जबकि कई लोगों की स्थिति गंभीर है. उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है. बेतिया एसपी उपेन्द्रनाथ वर्मा ने 5 लोगों के मौत की पुष्टि की है.

Join Our WhatsApp Group Join Now

उन्होंने बताया है कि लोगों की मौत शराब या किसी संदिग्ध पदार्थ के पीने की वजह से हुई है. उन्होंने कहा कि मृतकों के घरवालों ने बताया है कि इन लोगों ने शराब पी थी, इसके साथ ही बेतिया एसपी ने कहा है कि घटना स्थल से शराब की बोतल और हैमियोपैथिक दवा की शीशी भी बरामद की गई है. पुलिस ने बताया कि दो लोगों को गिरफ्तार भी किया गया है. गिरफ्तार लोगों में एक पंचायत समिति सदस्य भी है.

दिवाली के दिन गांव में मातम

बताया जा रहा है कि नौतन थाना क्षेत्र के दक्षिणी तेलहुआ गांव में ये घटना हुआ है. दिवाली से पहले यहां 8-8 लोगों की मौते बाद कोहराम मच गया है. मरने वालों में वार्ड नंबर 2, 3 और 4 के लोग हैं. ग्रमीणों के मुताबिक बुधवार की देर शाम एक टोले के लोगों ने शराब पी थी. लोगों के शराब पीने के कुछ समय बाद ही उनकी तबीयत बिगड़ने लगी. जिसके बाद सभी लोगों को आनन-फानन में नजदीकी अस्‍पताल में भर्ती कराया गया. उसके बाद वहां एक के बाद एक लोगों की मौत से हड़कंप मच गया.

बताया जा रहा है कि अब तक कुल आठ लोगों की मौत हो चुकी है. मृतकों की पहचान बच्चा यादव, महाराज यादव, हनुमंत सिंह, मुकेश पासवान, जवाहर सहनी, उमा साह, रमेश सहनी और राम प्रकाश राम के रूप में हुई है. इनके बाद कई लोग अबी गंभीर रूप से बीमार हैं. बेतिया के एसपी उपेन्द्रनाथ वर्मा ने कहा कि वह खुद इस मामले को देख रहे हैं. और दोषियों को बख्‍शा नहीं जाएगा.

गोपालगंज में भी आठ लोगों की मौत

इससे पहले गोपालगंज के महम्मदपुर थाने के महम्मदपुर गांव में छह और बुचेया और लोहजिरा में दो लोगों की बुधवार को संदिग्ध स्थिति में मौत हो गई हैं. यहां चार लोग गंभीर रूप से बीमार हैं. बताया जा रहा है कि उनके आंखों की रोशनी चली गई है. परिजनों व ग्रामीणों के अनुसार जहरीली शराब पीने के कारण मौत हुई है. वहीं गोपालगंज जिला प्रशासन 4 लोगों के मौत की बात कह रही है. बिहार सरकार के मंत्री जनक राम ने जहरीली शराब पीने से आठ लोगों की मौत की बात कही है.

By Shri Mi
Follow:
पत्रकारिता में 8 वर्षों से सक्रिय, इलेक्ट्रानिक से लेकर डिजिटल मीडिया तक का अनुभव, सीखने की लालसा के साथ राजनैतिक खबरों पर पैनी नजर
close