8 टीम होंगी आमने सामने..100 टीम टूर्नामेन्ट से बाहर..कालेज मैदान में खेला जाएगा स्वर्गीय बलराम सिंह क्रिकेट प्रतियोगिता का फायनल मैच

BHASKAR MISHRA
2 Min Read
तखतपुर-(टेकचंद कारड़ा)—-स्वर्गीय बलराम सिंह स्मृति क्रिकेट प्रतियोगिता में तखतपुर क्षेत्र की आठ टीमें र्क्वाटर फाइनल पहुची हैं। चार फरवरी को दो क्वार्टर फाइनल मैच खेला जाएगा। पहला र्क्वाटर फाइनल मैंच मरहीकांपा और बिनौरी के बीच जबकि दूसरा फाइनल मैंच हांफा और बांधा के बीच सकरी स्थित मैदान में खेला जायेगा।
 
                 पांच फरवरी को तीसरा मैंच सकरी और खैरी के बीच होगा। चौथा क्वार्टर फाइनल मैंच पेण्डारी और रानीडेरा के बीच खेला जायेगा। प्रतियोगिता में 128 टीमों में भाग लिया। क्वार्टर फाइनल में पहुचने वाली टीम चार मैंच जीतकर पहुंची है। क्वार्टर फाइनल मैंच दोपहर 11 बजे एवं 1 बजे खेला जायेगा।
 
प्रतियोगिता तीन जोन में खेली गयी
 
          स्व. बलराम सिंह क्रिकेट प्रतियोगिता तीन जोन में खेली गयी। सकरी जोन से सकरी,हांफा और पेण्डारी की टीम क्वार्टर फाइनल में पहुंची है। बेलपान जोन से मरहीकांपा, बांधा और रानीडेरा की टीम ने क्वार्टर फायनल में स्थान बनाया है। जबकि  काठाकोनी जोन से खैरी और बिनौरी को क्वार्टर फाइनल खेलने का मौका मिला है। क्वार्टर फाइनल के चारों मैंच सकरी क्रिकेट मैदान में खेला जायेगा। फाइनल,सेमी फाइनल और तीसरे स्थान के लिये तखतपुर के जे.एम.पी. कॉलेज मैंदान में प्रतियोगिता आयोजन होगा।
 
प्रदेश सचिव आशीष सिंह ने मैंदान का किया निरीक्षण
 
                प्रदेश सचिव आशीष सिंह ने तखतपुर स्थित जे.एम.पी कॉलेज मैंदान पहुंचकर  निरीक्षण किया। साथ ही अपनी निगरानी में मैंदान से जंगल-झाडियों को ना केवल साफ करवाया। बल्कि मैंदान का समतलीकरण भी करवाया। मैंदान के बनने से युवाओं में काफी उत्साह देखने को मिल रहा है।
close