80 फीसदी चीन के लोग हो चुके हैं Coronaसे संक्रमित, जानें दूसरी लहर को लेकर देश के बड़े वैज्ञानिकों का क्या है दावा

Shri Mi
3 Min Read

बीजिंग-चीन के एक प्रमुख सरकारी वैज्ञानिक ने शुक्रवार को कहा है कि चीन में  लगभग 80 फीसदी लोग Corona वायरस से संक्रमित हो चुके ह। ऐसे में उन्होंने यह भी दावा किया है कि आने वाले दो या तीन महीने में कोविड के दूसरे लहर आने की आशंका कम है।ऐसे में यह भी कहा है कि चीन में चंद्र नववर्ष (Lunar New Year)की छुट्टियों पर भारी तादात में लोग अपने गृह प्रदेश को जाएंगे। इससे चीन के कई इलाकों में कोरोना के केस बढ़ सकते है। लेकिन इससे कोरोना की दूसरी लहर आइगी, इससे चीन ने नकारा है।

Join Our WhatsApp Group Join Now

आने वाले दिनों में कुछ क्षेत्र में बढ़ सकता है संक्रमण

चीन के सेंटर फॉर डिजीज कंट्रोल एंड प्रिवेंशन के मुख्य महामारी विज्ञानी वू ज़ून्यौ ने वीबो सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर कहा है कि चंद्र नववर्ष पर संक्रमण बढ़ सकता है। वू ज़ून्यौ के अनुसार, जिस तरीके से लोग चंद्र नववर्ष पर अपने परिजनों से मिलने के लिए अपने गृह प्रदेश जाएंगे, इससे चीन के कई इलाकों में कोरोना के संक्रमण के फिर से बढ़ने के आसार है।

ऐसे में वू ज़ून्यौ ने इस बात से इंकार किया कि चीन में कोरोना की और कोई लहर आ सकती है। आपको बता दें कि चीन ने हाल में कोरोना पाबंदियों में ढील दी है जिस कारण भारी तादात में लोग चंद्र नववर्ष मनाने के लिए अपने घर जा रहे है। इससे महामारी के फिर से फैलने की आशंका बढ़ गई है और चीन के ग्रामीण इलाकों में इससे निपटने के लिए सुविधाएं कम है।

कोविड के कारण चीन में 60 हजार लोगों की हो चुकी है मौत

मामले में बोलते हुए राष्ट्रीय स्वास्थ्य आयोग के एक अधिकारी दो दिन पहले कहा था चीन ने फीवर क्लीनिक, इमरजेंसी रूम और गंभीर स्थिति वाले कोविड मरीजों की संख्या के पीक लेवल को पार कर लिया है। वहीं अगर सरकार के आंकड़ों को अगर मानेंगे तो कोविड नियमों में छूट के बाद ही कोरोना के मामलों में असर दिखने लगा था और करीब एक महिने बाद ही 12 जनवरी को कोविड के कारण अस्पताल में 60 हजार लोगों की मौत हो चुकी है।

वहीं इन आंकड़ों को लेकर कई जानकारों का कहना है कि यह पूरी तरह से सही नहीं है। उनका कहना है कि इन आंकड़ों में वो लोग शामिल नहीं है जिनकी मृत्यु कोरोना के कारण घरों में हुई है। ऐसे में दावा यह भी है कि कई  डॉक्टरों का यह भी कहना है कि उन्हें इन लोगों के मौत के पीछे का कारण कोरोना ही है, यह बताने से भी रोका है।

TAGGED:
By Shri Mi
Follow:
पत्रकारिता में 8 वर्षों से सक्रिय, इलेक्ट्रानिक से लेकर डिजिटल मीडिया तक का अनुभव, सीखने की लालसा के साथ राजनैतिक खबरों पर पैनी नजर
close