शहर कांग्रेस की बैठक में बनेगी रणनीति

BHASKAR MISHRA
2 Min Read

congress- panjaबिलासपुर— शनिवार को जिला कांग्रेस कार्यालय में आयोजित शहर कांग्रेस की मासिक बैठक में सरकारी रीति नीति पर मंथन के साथ ही चरणबद्ध आंदोलन की रणनीति तैयार की जाएगी। कार्यक्रम में शहर के सभी पार्षद समेत पदाधिकारी और कार्यकर्ता भी शामिल होंगे। इस मौके पर कांग्रेस विंग के सभी सेवक उपस्थित रहेंगे।

Join Our WhatsApp Group Join Now

शनिवार को जिला कांग्रेस कार्यालय में शहर कांग्रेस ने बैठक का एलान किया है। बैठक में पार्षदों के अलावा कांग्रेस विंग के सभी पदाधिकारी उपस्थित रहेंगे। बैठक के दौरान शहर कांग्रेस अध्यक्ष नरेन्द्र बोलर,महामंत्री राजू खटिक, प्रवक्ता ऋषि पाण्डेय समेत अन्य वरिष्ठ नेता भी शिरकत करेंगे। शहर कांग्रेस प्रवक्ता ऋषि पाण्डेय ने बताया कि पिछले कुछ दिनों से प्रशासनिक तानाशाही पर विशेष रूप विचार विमर्श किया जाएगा। इसके बाद सर्वसम्मति से जिला प्रशासन को घेरने की रणनीति तैयार की जाएगी।

शहर कांग्रेस महामंत्री राजू ने बताया कि बैठक नरेन्द्र बोलर की अगुवाई में होगी। मासिक बैठक का मुख्य मुद्दा प्रमुख रूप से प्रदेश सरकार के पचास प्रतिशत सम्पति कर बृद्धि पर बातचीत होगी। इसके अलावा उपस्थित कांग्रेसियों के बीच पुलिस प्रशासन की तानाशाही और कांग्रेस समेत छात्राओं पर दर्ज एफआईआर पर भी मंथन किया जाएगा। निगम के स्वच्छता अभियान के नाटक से पर्दा उठाने और मतदाता सूची पुनरीक्षण जैसे मुद्दों को लेकर आवश्यक रणनीतियों पर चर्चा होगी। बैठक सुबह 11 बजे शहर कांग्रेस अध्यक्ष नरेन्द्र बोलर की अगुवाई में होगी।

close