शिक्षा कर्मियों संबंधित जनघोषणा पत्र के क्रियान्वयन की मांग, फेडरेशन नेता ने बिलासपुर में CM भूपेश बघेल से की मुलाकात

Shri Mi
3 Min Read

बिलासपुर।प्रदेश के मुखिया भूपेश बघेल,मुख्यमंत्री छग शासन के बिलासपुर आगमन पर स्थानीय छग भवन में छग सहायक शिक्षक फेडरेशन के प्रदेश कोषाध्यक्ष शिव सारथी ने मुलाकत करके घरघोड़ा सहित विभिन्न ब्लाकों में लम्बित 4 5 माह के वेतन सहित कांग्रेस के जनघोषणा पत्र के अनुरूप सभी का संविलियन और क्रमोन्नति के माँग को दोहराया साथ ही माँगपत्र सौपते हुए जल्द पूरा करने की मांग की।सीजीवालडॉटकॉम के व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ने के लिए यहां क्लिक करे

Join Our WhatsApp Group Join Now

साथ ही भूपेश बघेल के पिता नन्दकुमार बघेल से मिलकर शिक्षको की समस्या समाधान में आवश्यक पहल करने की अपील की। फेडरेशन की मांगो में:-

1/घरघोड़ा ब्लाक जिला रायगढ़ सहित प्रदेश के कई अन्य ब्लॉकों में ट्राईबल विभाग के शिक्षक पँचायत संवर्ग (8 साल से कम शिक्षाकर्मियो) का वेतन विगत फरवरी माह से नही मिला है जिससे उनके परिवार के समक्ष भरण-पोषण की विकट समस्या खड़ी हो गयी है जिसका शीघ्र निराकरण करने की कृपा करें।

2/ पूर्ववर्ती सरकार के कारण वेतन विसंगति की मार से जूझते प्रदेश के 1 लाख 9 हजार सहायक शिक्षक LB को समयमान वेतनमान के आधार पर पँचायत विभाग से रिवाइज्ड LPC जारी करने की लिए शीघ्र आदेश जारी करने का आदेश जारी करावें।

3/ आपके कांग्रेस पार्टी द्वारा विधानसभा चुनाव के पूर्व जनघोषणा पत्र में 2 वर्ष की कार्यावधि पूरा करने वाले शिक्षक(पंच) संवर्गो का संविलियन का वादा किया गया था आपने भी इस वादा को विभिन्न मंचो में शीघ्र पूरा करने (किसान के बाद कर्मचारी की बारी) उल्लेख किये है चुकी आगामी माह जुलाई में संविलियन से वंचित 48 हजार मे से लगभग 30 हजार से ऊपर शिक्षक पँचायत संवर्गो का संविलियन 8 साल के नियमानुसार हो जाएगा।फेडरेशन ने गुजारिश की है किबाकी बचे साथियो का भी 1 जुलाई 2019 को संविलियन कर आर्थिक व मानसिक समस्याओं से निजाद दिलाये।

4/ जनघोषणपत्र के अनुसार ही लम्बे समय से पदोन्नति से वंचित शिक्षको LB संवर्ग को क्रमोन्नति,उच्च पद वेतनमान प्रदान करने की घोषणा करें।

5/ लम्बित अनुकम्पा नियुक्ति का मानवीय आधार पर निराकरण कर उन्हें न्याय प्रदान करें।

Share This Article
By Shri Mi
Follow:
पत्रकारिता में 8 वर्षों से सक्रिय, इलेक्ट्रानिक से लेकर डिजिटल मीडिया तक का अनुभव, सीखने की लालसा के साथ राजनैतिक खबरों पर पैनी नजर
close