
रायपुर।कोरोना का संक्रमण दिन प्रतिदिन प्रदेश मे बढ़ रहा है। शुक्रवार को प्रदेश में 89 नए मरीज मिले हैं। वहीं इलाज करा रहे 156 मरीजों के स्वस्थ होने पर आज उन्हें अस्पतालों से डिस्चार्ज किया गया। जबकि इलाज के दौरान एक और मरीज की मौत हो गई। प्रदेश में एक्टिव मरीजों की संख्या 647 है।छत्तीसगढ़ में अब तक 13 लोगों की मौत हुई है। आज जांजगीर के मरीज की रायपुर एम्स में मौत हुई है। प्रदेश मे आज 156 मरीज की छुट्टी हुई है। छत्तीसगढ़ में अब तक कोरोना संक्रमित का आंकड़ा 2545 है।शुक्रवार के जिलेवार मरीजों पर नजर डाले तो रायपुर से 14,जशपुर-39
,दुर्ग-14,रायगढ़-5,राजनांदगांव-5,बलौदाबाजार-4 ,बलरामपुर-4,कवर्धा-3 ,सरगुजा-1 मरीज मिले है।CGWALL NEWS के व्हाट्सएप न्यूज़ ग्रुप से जुडने के लिए यहाँ क्लिक कीजिये