शिक्षा कर्मियों ने मुख्यमंत्री की चौपाल में लगाई गुहार,तबादले पर लगी पाबंदी हटाने की मांग

Shri Mi
2 Min Read

रायपुर।मुख्यमंत्री जनदर्शन में शिक्षाकर्मियों ने लगाई गुहार लगाई है।मुख्यमंत्री जनदर्शन में आठ साल से कम अवधि वाले शिक्षाकर्मियों ने पिछले तीन साल से ट्रांसफर पर लगे बैन को हटाने के लिए मुख्यमंत्री से चौपाल में गुहार लगाई।अलग अलग जिला से आये शिक्षाकर्मियों ने अपना दुखड़ा सुनाते हुए बतलाया कि पति पत्नी अलग अलग स्थान में रहकर सेवा कार्य करने में परेशानी हो रही है जिससे शिक्षक पंचायत संवर्ग आर्थिक व मानसिक रूप से बहुत परेशान है।हर वर्ष चपरासी से अधिकारियो का ट्रांसफर बैन हटता है और उनका ट्रांसफर होता है।परंतु आठ साल से कम वाले शिक्षाकर्मियों को ट्रांसफर का लाभ नही मिलता ।सीजीवालडॉटकॉम के व्हाट्सएप्प ग्रुप से जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक करे

Join Our WhatsApp Group Join Now

जिससे शिक्षाकर्मी काफी दुखी है।ट्रांसफर पर लगे बैन को हटाने के लिए शिक्षक पंचायत संवर्ग पंचायत मंत्री,शिक्षा मंत्री,मुख्यसचिव,अपर मुख्य सचिव,सह मुख्य आयुक्त,पंचायत संचालक को कई बार अर्जी लगा चुके है।

लेकिन आठ साल से कम अवधि वालो का सुध लेने वाले कोई नही है।न तो उनको समय पर वेतन मिलता है और न ही डी, ए,मिलता है।फिर भी बड़े उत्साह से कार्य करते है।जन चौपाल में पहुँचे भागवत साहू ने अपना दुखड़ा बताया कि उनकी पत्नी उनसे 250 km दूरी महासमुंद के जंगली क्षेत्र में दो साल के बच्चे को लेकर अकेली रहती है जिस कारण वह मानसिक रूप से परेशान है।

वर्षा वैष्णव ने बताया कि कोयलीबेड़ा कांकेर के नक्सली क्षेत्र में अकेली रहती है।उनका पति मुंगेली में है।ससुर का माह में दो बार डायलिसिस होता है ।बार बार अस्पताल जाना पड़ता है।चूंकि पति भी अकेला है जिस कारण काफी दिक्कत होती है।

उक्त संबंध में मुख्यमंत्री से प्रार्थना करने कांकेर, बलौदाबाजार,जशपुर,रायगढ़,
महासमुंद अलग अलग जिले से 150 शिक्षाकर्मी पहुँचे।जिसमे प्रमुख रूप से भागवत साहू,हरीश पांडेय,लिकेश ,श्रीमती वर्षा ,प्रेमदास,प्रवीण पैंकरा ,चंद्रहास,ताराचंद नायक आदि सैकड़ो शिक्षाकर्मी उपस्थित रहे।

By Shri Mi
Follow:
पत्रकारिता में 8 वर्षों से सक्रिय, इलेक्ट्रानिक से लेकर डिजिटल मीडिया तक का अनुभव, सीखने की लालसा के साथ राजनैतिक खबरों पर पैनी नजर
close