लंबे संघर्ष के बाद PWD के 94 भृत्य पदोन्नत होकर लिपिक बने ,अन्य विभागों में भी शीघ्र पदोन्नति हो – संघ,देखे लिस्ट

Shri Mi
3 Min Read

रायपुर। छत्तीसगढ़ राज्य में लगातार पदोन्नति एवं क्रमोन्नति के लिए तृतीय एवं चतुर्थ वर्ग कर्मचारी संध आंदोलन प्रदर्शन कर पदोन्नति की मांग करता रहा है। सोमवार 6 दिसंबर को लोक निर्माण विभाग के अधीन कार्यरत् 49 चतुर्थ वर्ग कर्मचारियों को सामान्य प्रशासन विभाग के निर्देश व छग. पदोन्नति नियम 2003 के प्रावधानों के तहत स्वीकृत पद के 25 प्रतिशत् रिक्त पदों पर पदोन्नति का लाभ प्राप्त हुआ है। अब विभाग 94 चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी सहायक ग्रेड-तीन के पद पर पदोन्नत होकर कार्य संपादित करेगें। बड़ी संख्या में विभाग में पदोन्नति आदेश जारी किए जाने हेतु लोक निर्माण मंत्री श्री ताम्रध्वज साहू एवं प्रमुख अभियंता लोक निर्माण विभाग के प्रति संध ने आभार व्यक्त किया है।

Join Our WhatsApp Group Join Now

छत्तीसगढ़ प्रदेश तृतीय वर्ग कर्मचारी संध के प्रांताध्यक्ष विजय कुमार झा एवं जिला शाखा अध्यक्ष इदरीश खॉन ने बताया है कि प्रदेश में उच्च अधिकारियों की जिस गति से पदोन्नति होती है, उस गति से तृतीय एवं चतुर्थ वर्ग कर्मचारियों की पदोन्नति नहीं हो पाती है। प्रदेश में व्याप्त अफसरशाही के कारण अधिकारीगण अपना गोपनीय चरित्रावली हाथो-हाथो मतांकनकर्ता अधिकारी से मतांकन करा लेते है, किंतु तृतीय एवं चतुर्थ वर्ग कर्मचारियों के गोपनीय प्रतिवेदन में मतांकन न होने समय पर वरिष्ठता सूची का प्रकाशन न होने, प्रारंभिक प्रकाशन में प्रस्तुत आपत्तियों का समय पर निराकरण न होने, अधिकारियों में उच्च न्यायालय द्वारा पारित आदेश के परिप्रेक्ष्य में छग.पदोन्नति नियम 2003 के नियम 5 सौ बिन्दु रोस्टर में सामान्य प्रशासन विभाग द्वारा संशोधन न करने के कारण प्रदेश के समस्त कर्मचारी पदोन्नति के लिए लगातार संधर्ष कर रहे है।

अनेक कर्मचारी प्रथम नियुक्ति पद पर ही सेवानिवृत्त होने मजबूर रहते है। अनेक विभागों में कर्मचारी पदोन्नति से वंचित होकर दिवंगत हो गए विशेषकर कोरोना काल में यह अमानवीय पीड़ा का सामना करना पड़ है। प्रमुख अभियंता लोक निर्माण विभाग, नार्थ ब्लॉक, सेक्टर 19 निर्माण भवन नवा रायपुर अटल नगर जिला रायपुर द्वारा जारी आदेश क्रमांक 33164-94 दिनांक 06 दिसंबर 2021 जारी कर 96 चतुर्थ श्रेणी कर्मचारियों को पदोन्नत कर सहायक ग्रेड-3 के पद पर वेतन मैट्रिक्स 19500-62000 लेवल-4, में पदोन्नत् किया गया है। आदेश की विशेषता यह है कि लगभग यथासंभव पदस्थापना स्थल, जिला, तहसील, में ही प्रमुख अभियंता लोक निर्माण विभाग इंद्रावती भवन द्वारा पदस्थापना किया गया है। जो प्रशंसनीय व व्यवहारिक मानवीय संवेदानाओं से ओतप्रोत है।

संध के कार्यकारी प्रांताध्यक्ष अजय तिवारी, महामंत्री उमेश मुदलियार, संभागीय अध्यक्ष संजय शर्मा, जी.एस.यादव, एम.पी.आंड़े, संजय झड़बड़़े, सुरेन्द्र त्रिपाठी, विमल चंद्र कुण्डू, आलोक जाधव, नरेश वाढ़ेर, रामचंद्र ताण्डी, रविराज पिल्ले, बिन्देश्वरी राम रौतिया, कोमल अग्रवाल, राजू मुदलियार, रविराज पिल्ले, अखिलेश देवॉगन, सुनील जरौलिया, टार्जन गुप्ता, प्रवीण ढीढवंशी, संतलाल साहू, आदि नेताओं ने प्रमुख अभियंता के प्रति साधुवाद ज्ञापित करते हुए सभी विभागों में व शिक्षकों को पदोन्नति प्रदान किये जाने की मांग मुख्य सचिव से की हैै।

By Shri Mi
Follow:
पत्रकारिता में 8 वर्षों से सक्रिय, इलेक्ट्रानिक से लेकर डिजिटल मीडिया तक का अनुभव, सीखने की लालसा के साथ राजनैतिक खबरों पर पैनी नजर
close