कांग्रेस की शिकायत पर 17 कर्मचारियों को नोटिस

Shri Mi
1 Min Read

कलेक्टर, आश्रम,छात्रावास , स्कूलों ,अचानक निरीक्षण , पांडातराई ,हायर सेकेडरी स्कूल,पांच शिक्षक, अनुपस्थित ,छात्रावास अधीक्षक , शो कॉज नोटिस ,जारी , निर्देश,Chhattisgarh, वेतन देयक, प्रस्तुत , ट्रेजरी अफसर ,थमाया ,कारण बताओ, नोटिस,kanker,chhattisgarh,jashpur nagar,news,चार अधिकारियों , कारण बताओ, नोटिस,लोकसेवा गारंटी , कोताही, मामला,डाईट, 08 अधिकारी-कर्मचारी,गैरहाजिर,कलेक्टर, शो-कॉज नोटिस जारी,छात्रावास अधीक्षक,शो कॉज नोटिस,मतदान अधिकारियों,प्रशिक्षण,लोकसभा चुनाव,अनुपस्थित,,नोटिस जारी,chhattisgarh,गैरहाज़िर ग्रामीण स्वास्थ्य संयोजक,मुख्य चिकित्सा एंव स्वास्थ्य अधिकारी कोण्डागांव,kondagaon,chhattisgarh news,hindi newsदन्तेवाड़ा।भारतीय जनता पार्टी के पक्ष में काम करने की शिकायत पर 17 कर्मचारियों को जिला निर्वाचन अधिकारी ने नोटिस जारी किया है। यह शिकायत जिला निर्वाचन अधिकारी से कांग्रेस ने की थी। नोटिस का जवाब उन्हें उसी डाक से तुरंत ही देने को कहा गया है।इस नोटिस के प्राप्त होने के बाद कर्मचारियों में हड़कंप मच गया है। जिन कर्मचारियों को नोटिस जारी किया गया है उनमें आर जी एम  कार्यालय के भृत्य से लेकर एपीसी तक शामिल है।बता दे किकांग्रेस नेत्री किरणमई नायक ने शिकायत जिला निर्वाचन अधिकारी से की थी। इसी शिकायत के आधार पर यह नोटिस जारी की गई है।सीजीवालडॉटकॉम के व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ने के लिए यहां क्लिक करे

Join Our WhatsApp Group Join Now

कर्मचारियों को जारी नोटिस में उल्लेख किया गया है कि पूर्व कलेक्टर और भाजपा नेता के प्रभाव के चलते इन अधिकारी कर्मचारियों ने भाजपा के पक्ष में काम किया है।जिले के अलग-अलग इलाकों में पदस्थ हैं।

जगदलपुर के कर्मचारी को भी यह नोटिस जारी किया गया है। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसारजिन कर्मचारियों को नोटिस जारी किया गया है सभी शिक्षा विभाग से ताल्लुक रखते हैं। मिली जानकारी के अनुसार 17 संकुल समन्वयक 111 ऑपरेटर एक वृद्ध और 8 शिक्षक शामिल है।

By Shri Mi
Follow:
पत्रकारिता में 8 वर्षों से सक्रिय, इलेक्ट्रानिक से लेकर डिजिटल मीडिया तक का अनुभव, सीखने की लालसा के साथ राजनैतिक खबरों पर पैनी नजर
close